मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू करना चाहती हैं गोल्डन टेंपल के दर्शन, जानिये किसे दिया जीत का श्रेय

इजराइल के ईलाट में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) समारोह में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू(Harnaaz Kaur Sandhu) ने 75 से ज्यादा विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आई सुंदरियों को पीछे छोड़ ब्रह्मांड सुंदरी 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज संधू की इस कामयाबी पर देश के सभी लोग उन्हें लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं। 21 साल की हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत की झोली में इस खुशी को डाला है। बता दें इससे पहले 2000 में लारा दत्ता(Lara Dutta) और 1994 में सुष्मिता सेन(Shushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में हरनाज संधू ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प पहलुओं का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट अपनी जिंदगी के खास इंसान को देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा।

शुरू में काफी नर्वस महसूस कर रही थी

हरनाज संधू ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि- जब वह भारत को रिप्रेजेंट करने इसराइल पहुंची तो उन पर बहुत प्रेशर था, क्योंकि पिछले साल एडलिन ने भारत को रिप्रेजेंट करते हुए टॉप-5 में जगह बनाई थी और यह बहुत सालों बाद हुआ था। अब वह भारत को रिप्रेजेंट करने का दारोमदार लेकर इजराइल आई थी, लेकिन काफी नर्वस महसूस कर रही थी। वही पूरे सफर के बाद जब टॉप-2 में नाम घोषित हुआ, तो मैं हाथ पकड़ कर खड़ी हो गई। मेरे मन में बस यह चल रहा था कि मैं इतने करीब आ चुकी हूं, अब बस क्रॉउन मिल जाए।

whatsapp channel

google news

 

भारत से वादा कर के आई थी!

हरनाज संधू ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि मैंने इंडिया को अच्छे से रिप्रेजेंट किया, क्योंकि मैं वादा करके आई थी कि मैं आपका नाज बनूंगी, तो मैं नाज बनना चाहती हूं। क्राउन पहनकर मैं भगवान को उस वक्त याद कर रही थी, जब उन्होंने इंडिया का नाम बोला…तो उस वीडियो में साफ नजर आता है कि मेरी आंखों से मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे। मेरे मन में वही बात चल रही थी कि 21 साल बाद यह मौका फाइनली आ गया।

मां को दिया जीत का श्रेय

इंटरव्यू के दौरान जब हरनाज संधू से उनकी इस जीत के श्रेय को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा- निजी तौर पर मेरी मां…क्योकि मां मेरे साथ हमेशा रही है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। इसके साथ ही मैं उन सब लोगों को अपनी इस जीत का क्रेडिट देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है। उन सब लोगों को जिन्होंने, मुझे ऑनलाइन मैसेज करके कमेंट करके मेरे लिए दुआ की है और मुझे हमेशा कॉन्फिडेंट फील कराया है। यह क्राउन उन सबके लिए डेडीकेटेड है।

Share on