Miss Universe 2021: क्या होता है मिस यूनिवर्स? भाग लेने के लिए हरनाज संधू के पास थी कौन सी डिग्रियां

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। 21 साल बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स(Miss Universe) का ताज हासिल कर सौंदर्य का परचम लहराया है। बता दें इजरायल(Israel) में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स(70th Miss Universe) कार्यक्रम में हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया। इस खिताब को जीतने के बाद अब सभी लोग हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) की निजी जिंदगी को लेकर खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इतनी कम उम्र में आखिर इतना बड़ा मुकाम हासिल करने का उनका सफर कैसा रहा? आइए हम आपको बताते हैं कि हरनाज कितनी पढ़ी लिखी हैं और उन्होंने अब तक कौन-कौन सी डिग्री ली है।

हरनाज संधू

कौन है हरनाज संधू?(what is miss universe?)

हरनाज सिंधु 21 साल की है और पेशे से मॉडल है। उन्होंने पंजाब के चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपने शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके बाद वह चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएट कर इन दिनों वह अपनी मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। बतौर मॉडलिंग पेजेंट के तौर पर अब तक उन्होंने कई खिताब जीत लिया है।

whatsapp channel

google news

 

पढ़ाई में भी बेस्ट है हरनाज

मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज संधू पढ़ाई में भी बहुत अच्छी हैं। वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही है। अब तक का उनका स्टडी रिपोर्ट कार्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी हर क्लास अच्छे रैंक के साथ पास की है।

क्या है मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स का मतलब ब्रह्मांड सुंदरी होता है। यह एक ऐसा खिताब है, जो हर साल एक नए चेहरे को दिया जाता है। यह ठीक मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली प्रतियोगिता की तर्ज पर ही किया जाता है, जो मिस यूनिवर्स संगठन के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। बता दें यह एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता होती है, जिसमें ब्रह्मांड सुंदरी का चयन किया जाता है। बता दें इसकी स्थापना एक क्लॉथ कंपनी पेसिफिक मिल्स ने साल 1952 में कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट में की थी। बाद में कैंसर रोथ और उसके बाद गल्फ एंड वेस्टर्न इंडस्ट्रीज भी इस कंपटीशन का हिस्सा बन गई।

 कैसे  हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स  

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है। वह पेशे से एक मॉडल है और 21 साल की उम्र में उन्होंने भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया है। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने में मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था। यह दो बड़े अवार्ड जीतने के बाद हरनाज मिस इंडिया 2019 का हिस्सा भी रही थी, इस दौरान वह टॉप-12 तक पहुंची थी।

वही हाल ही में इजरायल के ईलाट में भारत की ओर से मिस यूनिवर्स 2021 रिप्रेजेंटेटिव के तौर वह शामिल हुई और जीत का ताज अपने सर सजाया। हरनाज संधू की इस जीत के बाद उन्हें देश के हर कोने से बधाई संदेश मिल रहे हैं। वही हरनाज ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी मां को दिया है।

Share on