जाने Maruti Suzuki Jimny, Mahindra Thar और Force Gurkha में से कौन है बेहतर, किसकी कीमत है आपके बजट में फीट?

Which Car Best between Maruti Suzuki Jimny, Mahindra Thar And Force Gurkha: मारुति सुजुकी की 5 दरवाजे बाली जिम्मी कार आज यानी 7 जून को लॉन्च हो गई है। भारत के पास पहले से एसयूवी सेगमेंट में मौजूद महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के लिए मारुति सुजुकी की जिम्नी कार कड़े मुकाबले के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गई है। ऐसे में आइए हम आपको इन तीनों कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही इनके फीचर, माइलेज और कीमत में कितना अंतर है, यह सब कुछ भी दिखाते हैं।

आ गई मारुति की 5-डोर जिम्नी कार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने जिम्मी एसयूवी को लांच कर दिया है। बता दें यह लेटेस्ट 5 दरवाजे वाली जिम्मी कार 12.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारी गई है। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा भी शानदार ऑफ रोड खासियतों के साथ इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा रही है। वहीं जिम्नी के आने के बाद यह माना जा रहा है कि ये थार और फोर्स गुरखा के लिए परेशानी बन सकती है। ऐसे में यह 5 डोर जिम्मी कार और गोरखा को कितनी कड़ी टक्कर देती है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

गौरतलब है कि मारुति जिम्नी के लॉन्च होने के बाद लोगों के बीच ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर यह एक नया ऑप्शन आ गया है। ऐसे में अगर आपने नई ऑफ-रोड एसयूवी खरीदने का प्लान बनाया है, तो इन तीनों कारों के बीच आप कंफ्यूज हो सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इनके कंपैरिजन के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप अपनी जरूरतों और अपनी डिमांड के मुताबिक किए जान सकेंगे कि इनमें से आपके लिए कौन बेस्ट ऑप्शन है?

Jimny vs Thar और Gurkha के डायमेंशन में अंतर

सबसे पहले ये जान ले कि किसी भी कार को खरीदने के लिए उसका डायमेंशन आपके लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में बता दे कि इन तीनों कारों में जिम्नी सबसे छोटी कार है।

whatsapp channel

google news

 
  • जिम्नी की लंबाई 3,985 mm, चौड़ाई 1,645 mm और ऊंचाई 1,720 mm है।
  • वहीं महिंद्रा थार की लंबाई भी इतनी है, लेकिन चौड़ाई 1,820 mm और ऊंचाई 1,844 mm है।
  • इसके साथ ही जान ले कि फोर्स गुरखा इन तीनों में सबसे बड़ी कार है। जिसकी लंबाई 4,116 mm, चौड़ाई 1,812 mm और उचाई 2,075 mm की है।

बात इसने व्हीलबेस अंतर की करे तो बता दे कि, गुरखा का व्हीलबेस सबसे कम है, जो केवल 2,400 mm है। वहीं इस मामले में जिम्नी सबसे आगे है, क्योंकि इसका व्हीलबेस 2,590 mm है। जबकि थार का व्हीलबेस 2,450 mm का है। मालूम हो कि ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो बता दे कि 226 mm के साथ थार का ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा है। ऐसे में जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm की है, जबकि गुरखा का 205 mm है।

Jimny vs Thar vs Gurkha: स्पेसिफिकेशंस

बता दे कि मारुति सुजुकी जिम्नी में आपकों 1.5L का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं महिंद्रा थार में आपकों 1.5L डीजल, 2.2L डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है। ऐसे में बात फोर्स गुरखा की करें तो बता दे कि ये एसयूवी 2.6L डीजल इंजन के साथ आती है।

ऐसे में आपकों इस जिम्नी कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी दिये गए है। ऐसे में आपकों महिंद्रा थार कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल रहा है। साथ ही बता दे कि फोर्स गुरखा में केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन ही दिया गया है। ये भी जान ने कि मारुति जिम्नी 4WD, थार RWD और 4WD और गुरखा 4WD ड्राइव ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद एसयूवी है।

Jimny vs Thar vs Gurkha के फीचर्स में अंतर

इन तीनों एसयूवी में एंड्रायड ऑटो के साथ-साथ आपकों एपल कारप्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किये गए है। साथ ही आज लॉन्च हुआ मारुती की जिम्नी में आपकों 9 इंच स्क्रीन के साथ सबसे बड़ा सिस्टम और Arkamys साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही जिम्नी और थार कार में आपको क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल OVRMs और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ गुरखा के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं। जिम्नी में आपकी सेफ्टी के लिए जहां छह एयरबैग दिए गए हैं, तो वहीं थार और गुरखा में दो एयरबैग ऑफर किये जाते हैं।

Jimny vs Thar vs Gurkha की कीमत में अंतर

  • मारुति सुजुकी ने जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है
  • बता दे इसके टॉप मॉडल का 13.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है।
  • इसके अलावा पहले से लॉन्च महिंद्रा थार क 10.54-16.77 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है।
  • मालूम हो कि फोर्स गुरखा एक ही ट्रिम में बिकती है, इसका एक्स-शोरूम प्राइस 15.10 लाख रुपये है।

ऐसे में आप तीनों के बीच के अंतर के साथ अब अपनी पसंद के साथ-साथ अपने बजट में फीट कार को चुन सकते हैं।

Share on