5 दरवाजों वाली Maruti Jimny हुई लॉन्च, 30,000 में जल्दी करें बुक; जाने कीमत से लेकर खासियत तक

Maruti Suzuki 5 Door Jimny Price, Feature And Mileage Details: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड 5 डोर जिम्नी कार को लॉन्च कर दिया है। कुछ घंटों पहले ही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में शामिल हुई मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी कार ने आते ही धमाल मचा दिया है। ऐसे में आइए हम आपको मारुति की जिम्नी कार के फीचर से लेकर इसकी माइलेज, इसके स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

लॉन्च हुई मारुति सुजुकी 5 Door Jimny

लंबे इंतजार के बाद फाइनली मारुति कंपनी ने अपने जिम्नी कार को इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से 5 डोर जिम्नी कार को कुल दो वेरिएंट में लांच किया गया है। इसके साथ ही यह एसयूवी फोर व्हील ड्राइव के साथ मार्केट में आएगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी कार की कीमत (5 Door Jimny Price Details)

बात मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत की करें तो बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके मैनुअल जेटा वैरीअंट की है इसमें जेटा ऑटोमेटिक की एक्स शोरूम कीमत 13.94 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप वैरियंट अल्फा की मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपए और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले अल्फा वेरिएंट की कीमत 14.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है।

साथ ही यह भी जान लें कि यह सभी कीमती इसके सिंगल टोन वैरीअंट की है। वही ड्यूलटोन वैरीअंट की कीमत इनसे ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक इसकी एक्स शोरुम कीमत 13.85 और 15.05 लाख रुपये है। एसयूवी को सिर्फ दो वैरिएंट्स और 4 ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी आपकों ऑफर किया जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki 5 Door Jimny Variant की कीमत

  • Zeta MT Rs 12.74 lakh
  • Zeta AT Rs 13.94 lakh
  • Alpha MT Rs 13.69 lakh
  • Alpha AT Rs 14.89 lakh
  • Alpha MT dual-tone Rs 13.85 lakh
  • Alpha AT dual-tone Rs 15.05 lakh

Maruti Jimny कार की खासियत

मारुती कंपनी की ओर से जिम्नी को 4×4 जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया जा रहा है। यहीं वजह है कि ये हर तरह की सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है। इसके साथ ही आपकों इस कार में क्लैमशेल बोनट, ऑटो हैडलैंप, हैडलैंप वॉशर, हार्ड टॉप, एलईडी हैडलैंप, फॉग लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, एंड्राइड ऑटो, डार्क ग्रीन ग्लास, रियर वाइपर और एपल कार प्ले जैसे दमदार फीचर्स भी ऑफर हो रहे हैं।

मालूम हो कि जिम्नी की इस एसयूवी कार में कंपनी की ओर से आपकों 1462 सीसी का इंजन मिल रहा है, जो 104.8 पीएस की पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है बता दें इसमें 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। साथ ही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Share on