मारुति की इलेक्ट्रिक SUV आ रही है धमाल मचाने! टेस्टिंग के दौरान पहली बार नजर आई Maruti eVX

Maruti eVX Electric Car, Maruti EVX Electric SUV: इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक कारों की धूम है। इस कड़ी में मारुती कंपनी नई और धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। बता दे ऑटो बाजार में सभी को मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतज़ार है। बता दे कि मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट Maruti eVX की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार कॉन्सेप्ट को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था और वहीं अब कंपनी जल्द ही इसे पेश भी कर देगी।

आ रही है मारूती की इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX

बता दे हाल ही में मारुती कि Maruti eVX इलेक्ट्रिक कार को को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। ये कंपनी की कॉन्सेप्ट कार का प्रोटोटाइप मॉडल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस Maruti eVX कार को पोलैंड के क्राकोव (Krakow) में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी हाल ही में स्थानीय वेबसाइट ऑटोगैलेरिया द्वारा सामने आई है। हालांकि बता दे इस दौरान इसके व्हीकल पूरी तरह से कैमोफ्लेज कवर रखे गए थे। वहीं बात इसके डिजाइन की करे तो बता दे कि Maruti eVX कार के लुक और डिज़ाइन से जुड़ी भी कुछ जानकारियां सामने आई है।

Maruti eVX कार का लुक और खासियत

सामने आई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की इंटीरियर की भी तस्वीर के आधार पर बात करे तो बता दे कि इसमें आपकों स्क्वॉयर शेप का 2-स्पोक स्टीयिरंग व्हील दिया गया है, जो कि फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले हाउसिंग और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जायेगा। इसके अलावा इसमें रोटरी ड्राइव मोड सेलेक्टर भी देखा जा सकता है। बता दे कि इसके अलावा एसयूवी के भीतर बहुत सारी तारें (Wire) भी नजर आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि अभी ये प्रोटोटाइप पूरी तरह से टेस्टिंग मोड में है, जिसमें कंपनी कुछ बदलाव भी कर सकती है।

सिंगल चार्ज में 550 Km की रेंज देगी Maruti eVX SUV कार

मारुति सुजुकी की इस नई इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX की रेंज की बात करे तो बता दे कि इस SUV को सुजुकी मोटर कार्पोरेशन द्वारा नए डिजाइन और डेवलप के साथ पेश किया जायेगा। Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार में कंपनी 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक ऑफर करेगी, जो कि सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देनें में सक्षम बताई जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस कार की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,600mm हो सकती है। कंपनी इसे 2025 तक मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रहा है।

Share on