ये हैं देश की सबसे ‘लाडली’ एसयूवी कार, खरीदना है तो देख ले अभी मौका है; जाने इसके फीचर से माइलेज तक सबकुछ

Mahindra XUV700 Price, Feature And Mileage Details: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने साल 2021 में XUV700 एसयूवी कार को लांच किया था। यह कार लाॉन्च होने के बाद से ही मार्केट में धूम मचा रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अपने सेगमेंट की बेस्ट एसयूवी सेलिंग कारों में से एक बन चुकी है। इस कार को इंडियन बॉयर्स काफी ज्यादा ऑर्डर कर रहे हैं। लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी लॉन्च के बाद से हर महीने बढ़ती ही गई है। वहीं इसकी बढ़ती डिमांड के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

आलम यह है कि देखते ही देखते अब इसका वेटिंग पीरियड 13 महीने पर पहुंच गया है। यानी अगर आप इस कार को आज खरीदने मार्केट में जाते हैं, तो आपको इसे हासिल करने के लिए 13 महीने यानी करीबन 1 साल 1 महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि अभी आपके पास बेहतरीन मौका है, क्योंकि अभी कंपनी की ओर से इसके वेटिंग पीरियड मंथ को 13 महीने से घटाकर 3 से 4 महीने का कर दिया गया है। बता दे यह मौका आपके लिए ज्यादा समय तक उपलब्ध नहीं होगा।

किस वैरीअंट पर है कितना वेटिंग पीरियड?

बात महिंद्रा की एसयूवी कार XUV700 के एंट्री लेवल वैरीअंट की करें तो बता दें कि इसका नाम MX, और AX3 ट्रिम्स है, जिनका वेटिंग पीरियड सबसे कम है। इसके साथ ही बता दे कि अगर आप टॉप स्पेक AX7L वेरियंट खरीदते हैं, तो आपको 9 महीने तक इंतजार अभी भी करना होगा। इसके अलावा इसके एंट्री लेवल मॉडल्स के लिए 3-4 महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं XUV700 कार के AX7 मॉडल के लिए आपको 8-9 महीने का इंतजार करना होगी। बता दे कि AX5 ट्रिम का वेटिंग पीरियड अब घटकर 6 महीने हो गया है।

XUV700 का इंजन और पावर

वहीं बात इस धमाकेदार कार XUV700 के इंजन की करें, तो बता दे कि इसमें आपकों४४ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है, जो 200hp और 380Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। मालूम हो कि इसमें आपकों 2.2-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन भी ऑफर किया जा रहा है, जो दो स्टेट्स – 155hp, 360Nm और 185hp के साथ 420Nm (AT के साथ 450Nm) में उपलब्ध है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे XUV700 के दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। साथ ही कार में AWD एक ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है। हालांकि बता दे कि XUV700 कार को केवल डीजल AT AX7 और AX7L वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

Share on