वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक, बिना Voter Id के भी डाल सकते हैं वोट; जाने कैसे

loksabha election 2024 : आज से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 4 जून को चुनाव का नतीजा आएगा. 544 लोकसभा सीट के साथ ही कुछ राज्य अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव हो रहा है. आज शुक्रवार को पहले चरण का वोटिंग 7:00 से शुरू हो चुका है और शाम 6:00 तक चला. अब सवाल यह उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपको किस बूथ पर जाकर वोट देना है और वोटर लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं. इसके साथ ही आपको वोट डालने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. आइये सारी जानकारी बताते हैं :-

जानिए किन-किन दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकते हैं वोट

वोट डालने के लिए किसी भी वोटर को मतदान केंद्र पर अपना पहचान पत्र ले जाना जरूरी है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप अन्य दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते हैं जैसे कि मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो के साथ बैंक का पासबुक या डाकघर का पासबुक.

इसके साथ ही आप मनरेगा जॉब कार्ड, एनपीआर के तहत RGI कार्ड भी दिखा सकते हैं. इसके साथ ही आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार का पहचान पत्र युक्त कार्ड पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से जारी की गई फोटो युक्त आईडी कार्ड केंद्र सरकार की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड आदि दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के तरफ से मतदाताओं को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का लाभ उठाने का आश्वासन भी दिया गया है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी किए गए एप्प वोटर हेल्प एप शुरू किया गया है। यह वोटर रजिस्ट्रेशन स्टेटस जांच करने की सुविधा देता है और बताता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं.

whatsapp channel

google news

 

मतदाता सूची में आपका नाम है कि नहीं इस तरह करें ऑनलाइन चेक (loksabha election 2024)

वोटरों के लिए मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने की पुष्टि करने का और भी कई रास्ता बताया गया है. आपका नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इसे ऑनलाइन आप आसानी से पता कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर में सरकार की इलेक्ट्रॉलर सर्च वेबसाइट पर जाइए. यहां पर आपको अपना नाम खोजने का तीन तरीका मिलेगा :

  • डीटेल्स द्वारा खोजिए
  • EPIC के द्वारा और
  • मोबाइल द्वारा खोजिए.

डीटेल्स के द्वारा इस तरह करें सर्च

  • सबसे पहले आप अपना राज्य और भाषा चुने.
  • इसके बाद आप अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, सरनेम, जन्म तिथि, उम्र लिंग आदि डालें.
  • इसके बाद आप अपना लोकेशन बताइए.
  • फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें.

EPIC के द्वारा इस तरह करें सर्च

  • सबसे पहले अपनी भाषा चुने.
  • इसके बाद आप अपना EPIC नंबर और राज्य डालें.
  • फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें.

मोबाइल द्वारा इस तरह ढूंढे नाम

  • सबसे पहले राज्य और भाषा चुने
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें.
  • इसके बाद स्मार्टफोन पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा उसे डालें.
  • फिर ओटीपी डालकर अपना नाम सर्च करें.

इन तीनों में से किसी एक तरीका से आप अपना मतदाता केंद्र की जानकारी और बाकी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दे चुनाव आयोग नियमित रूप से मतदाता सूची अपडेट करता है. अगर कोई गलत जानकारी होती है तो चुनाव आयोग के द्वारा उसे हटा दिया जाता है. अगर आपका मतदाता सूची में नहीं नाम है तो आप निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

अगर आपके इस वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इन दस्तावेजों को दिखाकर वोट डाल सकते हैं

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • केंद्रीय राज्य सरकार का पहचान पत्र युक्त कार्ड
  • PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तरफ से जारी की गई फोटो युक्त कार्ड
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी की गई पासबुक
  • फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट
  • पैन कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • केंद्र सरकार के योजना के अंतर्गत जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड आदि.
Share on