बिहार में 25 मई तक बढ़ा दिया गया लॉकडाउन, रहेंगी पहले जैसी ही पाबंदियां

बिहार में लॉक डाउन का सकारात्मक परिणाम को देखते हुए बिहार सककार फिर से एक बार लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। बिहार में अब लॉक डाउन 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब लॉक डाउन 25 मई 2021 तक रहेगा। इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज अपने सहयोगी मंत्री गण तथा पदाधिकारियों से बिहार में लगे लॉकडाउन को लेकर समीक्षा किया।

सभी ने कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है, इसलिए बिहार में अब अगले 10 दिनों के लिए अर्थात 16 से 25 मई तक लॉकडाउन के बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बढ़े हुए लॉकडाउन की समय अवधि में भी पहले के जैसे ही पाबंदियां रहेगी। इस लॉकडाउन समय अवधि में भी सभी कार्यालय बंद रहेंगे परंतु जिला प्रशासन, पुलिस बल, सिविल डिफेंस, आपूर्ति विभाग, दूरसंचार विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा डाक विभाग जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी।

इतना ही नहीं इस लॉकडाउन में भी अस्पताल, नर्सिंग होम, दवा की दुकान , लैब इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। परंतु बिहार सरकार के वाणिज्य विभाग तथा निजी प्रतिष्ठान को बिल्कुल ही बंद करने का निर्णय लिया गया है। परं इस दायरे में बैंकिंग, बीमा तथा एटीएम जैसे विभागों को नहीं शामिल किया गया है। इसके अलावे सभी प्रकार के निर्माण इकाइयां का कार्य भी जारी रहेगा । आवश्यक सेवाएं जैसे कि पेट्रोल पंप, एलपीजी, ,फल ,सब्जियां मांस मछली दूध आदि की दुकानें सुबह 7:00 से 11:00 के बीच ही खुलेंगे।

Share on