Lata Mangeshkar Funeral Live Updates: आज शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Died) ने 92 साल की उम्र (Lata Mangeshkar Age) में दुनिया को अलविदा कह दिया है। लता मंगेशकर 8 जनवरी से दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। वहीं बीते 24 घंटे से लता मंगेशकर की तबीयत (Lata Mangeshkar Pass Away) खराब हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Lata Mangeshkar

आज शाम होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर (Lata Mangeshkar Funeral Updates) को उनके आवास ले जाया गया है, जहां से आज शाम 6:00 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क (Shivaji Park Live Update) ले जाया जाएगा। यहीं उनका अंतिम संस्कार (Lata Mangeshkar Funeral) होगा। स्वर कोकिला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में रखा जाएगा।

Lata Mangeshkar

whatsapp channel

google news

 

देश के सर्वोच्य सम्मान से सम्मानित थी ‘दीदी’

बता दे लंबी बीमारी से लड़ते हुए आज स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फालके पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

‘दीदी’ के निधन से पसरा मातम

लता मंगेशकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी सहित राजनीति व बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- दया और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़ कर चली गई। वह हमारे देश के में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद करेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी।

श्रद्धांजली देने वालों का तांता

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार दुख जताते हुए लिखा- ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे’ और कोई ऐसी आवाज कैसे भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के निधन पर बहुत दुखी हूं, सच्ची संवेदना और प्रार्थना ओम शांति।

Share on