ओला से भी सस्ता है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 60 पैसे में तय करता है 1km की दूरी, जाने कीमत

Venice Eco Electric Scooter: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च होती कारों और स्कूटर को लेकर वाहन निर्माता कंपनियों के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Electric Scooter) की दुनिया में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए कोमाकी (Komaki) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Venice Eco Electric Scooter Launch) कर दिया है। इस स्कूटर का नाम वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर (Venice Eco Electric Scooter) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई शानदार फीचर्स और जबरदस्त माइलेज-रेंज के साथ लांच किया जा रहा है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 2 यूनिट में फुल चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर की रेंज देता है।

60 पैसे प्रति किलोमीटर आता है खर्च

इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी चार्जिंग और इसकी रेंज ही है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिर्फ 2 यूनिट में फुल चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 100 किलोमीटर तक की है। ऐसे में ₹15 की चार्जिंग में यह 100 किलोमीटर तक चलता है। इस हिसाब से अगर 1 किलोमीटर का खर्च निकाले तो यह महज 60 पैसे आता है।

कितनी है Venice Eco Electric Scooter की कीमत

जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,000 रुपए है। यानी इसकी कीमत ओला स्कूटर से भी कम है। ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

क्या है Venice Eco Electric Scooter के फीचर्स

वेनिस ईको इलेक्ट्रिक स्कूटर (Venice Eco Electric Scooter) में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ आपको एडवांस्ड TFT स्क्रीन भी दी गई है। साथ ही ये नेविगेशन को भी सपोर्ट करती है। इसके साथ Venice Eco Electric Scooter में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडिशन बैक रेस्ट, सेल्फ डायग्नोस रिपेयर, फ्रंट स्टोरेज, मल्टीपल थर्मल सेंसर्स जैसे ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी आपकों इस स्कूटर में दिए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है और साथ ही रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। इसके अलावा कंपनी ने फ्रंट व्हील में अलॉय व्हील और रियर में स्पोक व्हील को जोड़ा है। साथ ही ये भी बता दे कि आप इस ई-स्कूटर को 6 कवर्स में खरीद पाएंगे।

Venice Eco Electric Scooter की बैटरी और रेंज

कोमाकी के Venice Eco Electric Scooter में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) टेक्नोलॉजी वाला बैटरी पैक अटैच किया गया है। मालूम हो कि इस बैटरी पैक की ये खासियत है कि उसके सेल में आयरन होता है, जिसके चलते इसमें आग नहीं लग सकती।

साथ ही इसकी बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस दौरान 1.8 से 2 यूनिट तक की खर्च होती हैं। साथ ही कंपनी ने ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 85 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है। बता दे Venice Eco Electric Scooter में आपकों ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट के साथ टर्बो के राइडिंग मोड भी दिए हैं।

Share on