जाने भारत की इन 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे मे, 50 मिनट चार्ज करने पर चलती हैं 452km

इन दिनों भारत के कार बाजार कई सारे कार मौजूद हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आती हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगों का रूझान बदल सीया है और लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों मे में भारत के बाजार में ढेर सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की गई है। आपको कुछ ऐसी ही कारों की सूची बताएंगे जिन्हें आप खरीद कर ईंधन का व्यय बचा सकते हैं।

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

Tata Nexon एक ऐसा  कार है जो बेहद ही किफायती मूल्य पर उपलब्ध है । इसकी खास बात यह है कि यह ना सिर्फ नेक्सॉन कीमत में किफायती है, बल्कि यह सेगमेंट की सबसे चर्चित कार भी है। इस कार की कीमत की बात करें तो 13.99 लाख रुपये से इसकी शुरूआत होती है। इस कार में 30.2kWh की बैटरी का प्रयोग किया है, जिसके चलते यह सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक की रेंज देती है। अगर चार्जिंग पर बात करें तो नेक्सॉन को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में केवल बस एक घंटे का वक्त लगता है।

MG ZS EV

MG ZS EV

whatsapp channel

google news

 

MG ZS EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस कार की।खासियत इसके बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स में छुपी है। एमजी की इस कार में 44.5kWh की बैटरी लगाई गई है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। वहीं फास्ट चार्जिंग से इसे महज 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि अगर सामान्य चार्जर का प्रयोग किया जाए तो इसे चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। इस कार की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है।

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV को बनाने में कंपनी ने Ziptron टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। Tigor Electric सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दी है। इसमें 55kW इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है। टाटा टिगोर ईवी की शुरुआती कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hyundai Kona Electric

Hyundai Kona Electric

भारतीय बाजार में यह इकलौती ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो अपनी कीमत के चलते सेगमेंट में काफी पीछे है। इलेक्ट्रिक कार्स से रेंज और फीचर्स की बात करें तो यह अन्य कारों से काफी बेहतर है। कोना 100Kmph की रफ्तार महज 10 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसमें 39.2kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह 452 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। कार को चार्ज करने मे कुल 57 मिनट का समय लग जाता है और इसकी कीमत 23.71 लाख रुपये शुरू होती है।

Mahindra e-Verito

Mahindra e-Verito

Mahindra e-Verito लंबे समय से भारतीय कार बाजार में मौजूद एक सेडान कार है। इस कार में 21.2kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 140 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। e-Verito को चार्ज होने में 1 घंटे 45 मिनट का लगता है, और इसकी शुरुआती कीमत 10.11 लाख रुपये है।

Share on