पोस्ट ऑफिस की Kisan Vikas Patra स्कीम में एक हजार रुपये से खुलवाएं खाता, इतने दिनों में दोगुनी होगी आपकी रकम

आज के समय मे बचत का अपना अलग ही महत्त्व है, यह आपको भविष्य की सुरक्षा प्रदान करता है बचत आपको भविष्य में आने वाले आकष्मिक खर्चों से निपटने में भी सहायता करती है। यदि आप अपने आए की कुछ रकम का बचत करना चाहते हैं और कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहते तो इंडियन पोस्ट ऑफिस की योजना Kisan Vikas Patra (KVP) आपके बेहद काम की है। इस स्कीम मे आप बेफिक्र होकर निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस निवेश योजना में निवेश करने पर जमाकर्ता को बेहतर रिटर्न के साथ उसके डिपॉजिट पर सरकारी सुरक्षा का लाभ भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यदि आप इस स्कीम में 10 साल और 4 महीने (124 महीने) तक निवेश करते हैं तो आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी। तो आपको बताते हैं योजना की पूरी जानकारी।

ब्याज की दर

इंडियन पोस्ट की Kisan Vikas Patra (KVP) योजना में निवेश करने पर आपको वर्तमान में 6.9 फीसद की दर से सालाना ब्याज का लाभ मिलेगा। यह ब्याज सालाना चक्रवृद्धि दर के हिसाब से दिया जाएगा।

निवेश की रकम

इंडियन पोस्ट की Kisan Vikas Patra (KVP) स्कीम में रकम निवेश करने पर प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने की न्युनतम राशि 1,000 रुपये है। लेकिन यदि आप 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करते हैं, तो इसके लिए आपको पैन कार्ड देना होगा। डाकघर की इस स्कीम में निवेश पर ब्याज की दर वित्त मंत्रालय निर्धारित करता है और इसमें जोखिमों जैसी कोई बात नहीं है।

Also Read:  खुशखबरी! सुकन्या समृद्धि योजना में किया है न‍िवेश, तो जान ले सरकार के इस बडे ऐलान के बारें में

कौन खुलवा सकता है अपना खाता

कोई भी भारतीय व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, इस स्कीम के तहार अपना खाता खुलवा सकता है। स्कीम में खाता खुलवाने की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसके तहत नाबालिग के नाम से भी KVP प्रमाणपत्र खरीद सकते हैं। NRI इस स्कीम के लिए पात्र नहीं है।

whatsapp channel

google news

 

योजना के बारे में

Kisan Vikas Patra (KVP) , जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है, यह योजना किसानों के लिए है। लेकिन कोई भी व्यक्ति इस स्कीम के तहत निवेश कर सकता है। इस स्कीम में, किसी व्यक्ति को KVP सर्टिफिकेट खरीदने के लिए कम से कम 1,000 रूपया जमा कराना होगा। डाकघर की इस स्कीम में इनवेस्टमेंट केवल 1,000 रुपये के गुणकों में किया जा सकता है और इसके तहत इनवेस्ट करने की कोई भी ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। लेकिन 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करने पर पैन कार्ड डिटेल देना होगा।

Share on