अब मोबाइल पर फ्रॉड कॉल से पैसे उड़ाने वालों की तुरंत होगी पहचान, सरकार ने जारी किया स्पेशल नया Mobile सीरीज नंबर  

देश में आजकल मोबाइल पर फ्रॉड कॉल कर पैसे उड़ाने की समस्या काफी बढ़ गई है। लोगों के मोबाइल पर दिनभर में कई फ्रॉड कॉल और एसएमएस आते रहते हैं। सरकार इन समस्याओं से निपटने के लिए नई-नई तरकीब लाते रहती है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने बैंक प्रमोशन कॉल और मैसेज के लिए एक नई नंबर सीरीज (New Mobile Number Series) को जारी कर दिया है, जिससे आने वाले दिनों में मोबाइल यूजर्स को मोबाइल फ्रॉड कॉल समस्या से काफी राहत मिलेगी। क्योंकि अब बैंकों के द्वारा प्रमोशन कॉल और मैसेज नए नंबर सीरीज से आएंगे।

जारी हुआ 2 नई Mobile सीरीज नंबर (New Mobile Number Series)

दूर संचार विभाग(DoT) और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) ने मिलकर दो नई मोबाइल नंबर सीरीज को जारी किया है जिसके तहत 140 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर सीरीज से प्रमोशन वॉइस कॉलिंग वाले मैसेज आएंगे, वहीं 160 नंबर से शुरू होने वाले नंबर सीरीज से वितीय लेनदेन और सर्विस वॉइस कॉल आएंगे। आने वाले दिनों में टेलिकॉम ऑपरेटर जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के द्वारा इस सीरीज के नंबर को देशभर में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद इन्हीं दो मोबाइल नंबर सीरीज से प्रमोशन और बैंकिंग मैसेज कॉल ग्राहक को आएंगे। इससे यूजर्स को प्रमोशन कॉल और बैंकिंग मैसेज में अंतर करना आसान हो जाएगा। सरकार का ऐसा मानना है कि इससे यूजर्स मोबाइल फ्रॉड रोकने में काफी मदद मिलेगी।

हर महीने 3 लाख लोग फ्रॉड के होते हैं शिकार

रिपोर्ट की माने तो भारत में फर्जी कॉल और मैसेजों की बाढ़ सी आ गई है। हर मोबाइल यूजर्स को हर दिन करीब करीब 20-25 प्रमोशन कॉल और मैसेज आती  हैं। आंकड़ों की माने तो हर एक महीने 120 से 150 मिलियन फिशिंग मैसेज भेजे जा रहे हैं, वहीं हर 12 में से एक व्यक्ति इस फिशिंग की चपेट में आ जा रहा है। लगभग तीन लाख लोग इस धोखाधड़ी से शिकार होते हैं परंतु इनमें से 35 से 45 हजार लोग ही इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट करते हैं।

इतना ही नहीं व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से भी फर्जी कॉल और मैसेज करने वालों की नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। ट्राई और डॉट दोनों मिलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने के लिए भी एक प्लान लाने जा रही है, जिसके लिए ओट प्लेयर से ड्राफ्ट बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ब्लॉकचेन बेस्ट सॉल्यूशन और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी)  को भी लाने जा रही है।

Manish Kumar