खुशखबरी! सुकन्या समृद्धि योजना में किया है न‍िवेश, तो जान ले सरकार के इस बडे ऐलान के बारें में

अगर आप भी छोटी बचत योजनाओं (Government Small Saving Scheme) के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, तो बता दें कि सरकार द्वारा शुरू की गई छोटी बचत योजनाओं में पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), एनपीएस (NPS) या किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) जैसी योजनाएं आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अपनी इन खास योजनाओं में सितंबर की तिमाही में SSY और PPF की ब्याज दर में भी बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसका सीधा फायदा छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को मिलेगा।

1 अक्टूबर से बढ़ सकती है ब्याज दरें

यह बात सभी जानते हैं कि इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में महंगाई अपने चरम पर है। इस बीच बैंकों की ब्याज दर में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी बचत योजनाओं पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। सरकार की ओर से किए गए इन बदलावों को 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। आरबीआई की ओर से अब तक रेपो रेट (Repo Rate) में तीन बार बदलाव किया जा चुका है, जिसके साथ ही रेपो रेट में 1.40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही विभिन्न बैंकों में एफडी और आरडी के ब्याज दर में भी भारी इजाफा हुआ है।

सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों की सरकार करेगी समीक्षा

जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी। बता दें यह समीक्षा अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही के लिए की जाएगी सरकार की ओर से बचत योजनाओं पर मिलने वाले इस बार के ब्याज को बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं पिछले काफी समय से इन बचत योजनाओं पर ब्याज दर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है।

आरबीआई ने ब्याज दरों को बढ़ाने पर जताई रजामंदी

वहीं सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने के पक्ष में बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों ही है। आरबीआई की ओर से मई से लेकर अब तक तीन बार रेपो रेट बढ़ाया गया है और मौजूदा समय में 5.4% रेपो रेट चल रहा है। वही आने वाले समय में इसके 25 बेसिस प्वाइंट और बढ़ाने की उम्मीद भी जताई जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से बचत योजनाओं पर अब तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला रिटर्न जल्द ही बढ़ सकता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on