सिंगर खेसारी लाल यादव पर कार्यक्रम के दौरान हमला, दर्द बयां कर कहा किसी ने साथ नहीं दिया

भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अकेला महसूस कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद खेसारी ने किया है। उनका कहना है कि आज उनकी इस दुख भरी घड़ी में कोई उनके साथ नहीं है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी लोगों ने उन से मुंह मोड़ लिया है। दरअसल यह पूरा मामला नेपाल में उनके कार्यक्रम (Khesari Lal Yadav Nepal Controversy) को लेकर मचे बवाल के बाद सुर्खियों में आया है। उनके इस कार्यक्रम में सिर्फ हंगामा ही नहीं हुआ बल्कि साथ ही उनके साथी कलाकारों पर हमला भी हुआ। इस पूरे हादसे के बाद से अब तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने भी उन्हें उनका हाल जानने के लिए फोन नहीं किया है।

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने किया फोन

खेसारी लाल यादव ने अपना दर्द बयां कर कहा कि- नेपाल में उनके कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ। 4 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और साथी कलाकारों पर भी हमला हुआ। तीन-चार दिन से मैं परेशान हूं…इस हमले के बाद में खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं। हमले के बाद सिर्फ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और एक्टर निरहुआ (Nirahua) ने ही हालचाल जानने के लिए फोन किया है। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से उन्हें किसी का फोन नहीं आया।

whatsapp channel

google news

 

इमोशनल खेसारी का छल्का दर्द

खेसारी ने आगे कहा- मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया। मैं इंडस्ट्री के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा। मैं मानता हूं कि इंडस्ट्री में कंपटीशन होता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोई किसी के साथ उसके दुख में खड़ा ना हो। खेसारी ने कहा कि- यह पहली बार नहीं है, जब उनके किसी कार्यक्रम में हंगामा हुआ हो। नेपाल में पहले भी ऐसा उनके साथ हो चुका है, लेकिन उस दौरान लोगों ने उनसे हाल पूछा था, लेकिन इस बार कुछ ऐसा नहीं हुआ। यह उनके लिए बड़े दुख का कारण है।

खेसारी लाल यादव ने आगे ये भी कहा कि- वह अब तक इंडस्ट्री के लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, लेकिन वह अब किसी के लिए आगे नहीं आएंगे। किसी के लिए कुछ भी सोशल मीडिया पर नहीं लिखेंगे। उनके साथ करोड़ों दर्शक है, दर्शकों पर ही उनको अब भरोसा है।

Share on