बिहार: मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों को चार किताबों से दिया जाएगा प्रशिक्षण, देखें सरकार का नया प्लान

बिहार (Bihar) में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधियों की संख्या सवा दो लाख के करीब है। इन सभी लोगों को गांव की सरकार को बेहतर व सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल पंचायती राज विभाग की एक योजना के तहत आगामी 15 फरवरी से इन सभी जनप्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पंचायत राज विभाग फिलहाल कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कम होने का इंतजार कर रहा है। पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) की ओर से करीबन 400 से ज्यादा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निर्वाचित प्रतिनिधियों को किया जायेगा प्रशिक्षित

पंचायत राज विभाग की योजना के तहत पंचायत राज्य मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि जिला स्तर पर जिला परिषद सदस्य और प्रखंड प्रमुखों को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा शेष दूसरे जनप्रतिनिधियों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार की लगभग सभी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने और साथ ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को गहन प्रशिक्षण देते हुए सरकार को बेहतर तरीके से चलाने के बारे में बारीकी से प्रशिक्षित किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

इस प्रशिक्षण प्रक्रिया के तहत नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे खाद, सुरक्षा, पेंशन, मनरेगा, स्वच्छता, अभियान, शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं मुख्यमंत्री निश्चय योजना से जुड़े सभी कर्तव्य और दायित्व की जानकारी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत कचहरी के पंच और सरपंचों को न्याय संबंध में भी प्रशिक्षित करते हुए व्यापक जानकारी के साथ बृहद पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा।

चार पुस्तिकाओं से दिया जाएगा प्रशिक्षण

पंचायती राज विभाग की प्रशिक्षण योजना के तहत चार प्रकार की पुस्तिकाओं को तैयार किया गया है, जिसमें वार्ड सदस्य मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सभी के कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। इसके साथ ही ग्राम कचहरी की व्यवस्था को लेकर भी किताब में काफी कुछ बताया गया है।

इसके अलावा इस पंचायती राज के प्रशिक्षण के तहत नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के मद्देनजर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं प्रधानमंत्री कन्या सुरक्षा योजना से जुड़ी जानकारियां भी दी गई है।

Share on