बिहार: मैट्रिक और इंटर के छात्र जूते पहन कर नहीं दे पायेंगे परीक्षा. देखिये गाइडलाइन की जरूरी बात

बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति (Bihar University Committee) ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2022 के तहत जरूरी दिशा निर्देश (Guideline for Bihar 10th and 12th Board) जारी किए हैं, जिसके मुताबिक इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी व मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक दो पारियों में संचालित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित की जा रही इस परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है।

छात्रों की दूरी का खास खयाल

बोर्ड की ओर से जारी इस गाइड लाइन में कहा गया है कि मैट्रिक में यदि छात्र एवं छात्रा दोनों की परीक्षा केंद्र में संबद्ध किया गया हो, तो छात्रों व छात्राओं को अलग-अलग बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सीट प्लानिंग की व्यवस्था के तहत परीक्षा कक्ष में एक रोल नंबर कोड के सभी लड़के आरोही क्रम में परीक्षा केंद्र में बैठाएं जाएंगे, जिसके तहत मुद्रित रोल नंबर वाली कॉपी, ओएमआर आंसर शीट आदि को बांटने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

whatsapp channel

google news

 

एक बेंच पर 2 छात्र

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक बैच पर दो बच्चों को बिठाया जाएगा। इस दौरान उनके बीच की दूरी का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा। 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक के अनुपात में दूसरे विभागों की प्रति युक्ति की जाएगी। साथ ही एक कमरे में न्यूनतम दो शिक्षक रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने पर सख्त रूप से मनाही है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर फ्लैक्स बोर्ड और पोस्टर भी लगे हैं, जिन पर साफ शब्दों में लिखा गया है कि आप सीसीटीवी की निगरानी में है। बता दे परीक्षा को लेकर सभी सामग्री धीरे-धीरे सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं केंद्रों पर पहुंचाई जा रही है। इसके तहत जारी दिशा निर्देशों के आधार पर परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराया जा सकेगा।

Share on