KBC: किस राजनेता ने अपना करियर एक स्कूल टीचर के तौर पर शुरू किया था? क्या आपको पता है ?

कौन बनेगा करोड़पति के 13वे सीजन में टीचर्स डे का सेलिब्रेशन बड़े ही अलग तरीके से किया गया। शो में टीचर्स डे के दिन एक स्कूल की प्रिंसिपल को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। स्कूल प्रिंसिपल कल्पना ने हॉट सीट पर बैठने के लिए तीन सवालों का जवाब बड़े ही सटीक और त्वरित तरीके से दिया। लेकिन हॉट सीट पर बैठने के बाद भी वो बड़ी रकम जीतने में नाकामयाब रहीं। उन्हें ₹3,20,000 जीत कर ही वापस घर लौटना पड़ा।

11वे सवाल पर किया क्विट,ये था सवाल

कल्पना ने 10वे सवाल तक आते आते अपनी सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था।उन्होंने 11वे सवाल पर गेम को क्विट कर लिया। 6,40,000 रुपए के सवाल पर वो थम गईं। लेकिन वो सवाल काफी दिलचस्प था और एजुकेशन से संबंधित था । सवाल कुछ इस प्रकार था:

सवाल : किस राजनेता ने अपना करियर एक स्कूल टीचर के तौर पर शुरू किया था ?

विकल्प: A. सुषमा स्वराज
B. मायावती
C. प्रतिभा पाटिल
D. निर्मला सीतारमण

whatsapp channel

google news

 

“मायावती” था 11वे सवाल का जवाब

वो 11वा सवाल जिसने कल्पना को अचंभित कर दिया। उसका जवाब था मायावती। मायावती ने ही अपने करियर की शुरुआत बतौर स्कूल टीचर की थी।कल्पना ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से भी काफी सारी दिलचस्प बातें की। उन्होंने टीचर्स को भी हेल्थ वर्कर बताया। उन्होंने कहा कि टीचर्स ही तो बच्चों को भविष्य के डॉक्टर और इंजीनियर बनाते हैं। यही बच्चें महामारी के दौर में भी देश और दुनिया के लिए मुश्किल हालातों का सामना करते हैं। कल्पना ने कहा कि टीचर को उनके योगदान के लिए सही सम्मान नहीं मिल रहा है।

बिग बी ने टीचर्स को सल्यूट कर ज़ाहिर किया सम्मान

कल्पना ने कहा की KBC प्लेटफार्म के ज़रिये शिक्षकों को सम्मानित महसूस कराना चाहिए। उनके लिए तालियां बजानी चाहिए और उन्हें सल्यूट भी करना चाहिए। तभी अमिताभ बच्चन ने कल्पना के साथ सभी टीचर्स को सल्यूट किया। और उनके प्रति सम्मान ज़ाहिर किया। कल्पना ने ऑनलाइन क्लासेज के बारे में भी बात की। उन्होनें कहा की ऑनलाइन क्लासेस में बच्चे बात नहीं सुनते हैं। छोटे बच्चे तो क्लास छोड़ कर ही भाग जाते हैं। और नेटवर्क की दिक्कतों का बहाना करते हैं।

Share on