सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमे मे पहुंची बिग बॉस फेम जसलीन मथारू, अस्पताल में हुईं भर्ती

बिग बॉस 12 में भजन गायक अनूप जलोटा के साथ कंट्रोवर्सी में आने वाली जसलीन मथारू ने बीते सोमवार को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जसलीन मथारू ने अपने सभी प्रशंसकों को यह बात बताई कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानकर उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया। बिग बॉस में पूर्व प्रतियोगी रही जसलीन, सिद्धार्थ की असामयिक मृत्यु से काफी ज्यादा प्रभावित हुईं हैं।

“तुम भी मर जाओ” जैसे मैसेज कर रहे थे लोग

जसलीन मथारू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि जब सिद्धार्थ की मौत हुई थी तब वह उनके घर गई थी। उनके घर के माहौल को देखकर यानी कि शहनाज और सिद्धार्थ की मां से मिलने के बाद, जब वह वापस अपने घर लौटी तो उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था, “तुम भी मर जाओ” और उनके जीवन में ऐसा पहली बार हुआ था जब वह इस तरह के मैसेज से प्रभावित हो गई थी और वह भी मरना चाहती थी।

प्रशंसकों से कहा, मेरे लिए प्रार्थना करें

जसलीन ने कहा,सिद्धार्थ के मौत की खबर सुनने के बाद उन्हें सब कुछ अजीब लग रहा था। उन्हें यह भी नहीं पता कि कैसे कल उनका शरीर का तापमान 103 डिग्री तक पहुंच गया। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा अपना ख्याल रखें और मेरे लिए प्रार्थना करें।

सिद्धार्थ के परिवार ने कहा,हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें

इन सबके बीच सिद्धार्थ के परिवार के द्वारा भी एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में परिवार के सदस्यों ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इसके साथ ही परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए भी अनुरोध किया। सिद्धार्थ के परिवार ने अपने बयान में मुंबई पुलिस का भी धन्यवाद किया। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ।अंतिम संस्कार में राजकुमार राव, वरुण धवन, आसिम रियाज़ और उनके सभी चाहने वाले उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। अंतिम संस्कार में भी कई बड़े सितारे और टीवी कलाकार शामिल हुए थे।

whatsapp channel

google news

 
Share on