अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में पटना हाईकोर्ट ने दिये अहम निर्देश, जानें पूरा मामला

पटना उच्च न्यायालय में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत के मामले मे सही ढंग से जांच कराए जाने की याचिका दायर की गई थी, जिस पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ के द्वारा सुनवाई की गई। इस मामले पर सुनवाई करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और एडवोकेट जनरल को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। मुंबई में लॉ के फाइनल इयर के छात्र देवेंद्र देवतादीन दुबे द्वारा इस मामले में याचिका दाखिल की गई थी।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किसी को भी नोटिस जारी करने से मना कर दिया था। न्यायालय ने स्पष्ट करते हुए यह भी कहा था कि मामले की सुनवाई लंबित होने के दौरान भी विभागीय कार्रवाई पर कोई रोक नहीं लगाईं जायेगी। दायर किए गए याचिका में कहा गया है कि CBI की तरफ से सुशांत के उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में संदेहास्पद मौत की जांच की जा रही है, लेकिन यदि पटना हाईकोर्ट सीबीआई जांच को संतोषजनक नहीं पाती है तो ऐसी स्थिति मे कोर्ट सीबीआई के डायरेक्टर और केंद्र सरकार को निर्देश दे। याचिका में अनुरोध करते हुए यह भी लिखा गया कि न्यायालय द्वारा इस मामले मे स्वयं निगरानी की जाए और न्यायालय मे प्रगति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया जाए, ताकि जांच प्रक्रिया जल्द पूरी हो और दोषियों को सजा मिल सके।

इस मामले मे हुई सुनवाई

याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका में यह भी कहा गया कि अभिनेता सुशांत की संदेहास्पद मौत उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में हुई, लेकिन मुंबई पुलिस की तरफ से मामले का संज्ञान नहीं लिया गया और 45 दिनों तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया। कई सारे लोग थे, जो इस संदेहास्पद मौत के मामले में शक के घेरे में थे, लेकिन जांच में देरी होने के कारण दोषियों को सबूत मिटाने का भी मौका मिल गया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पिछले ही साल 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सप्ताह बाद होनी है।

Share on