छठ के बाद वापस काम पर लौटने मे नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन; देखें लिस्ट

Indian Railway Chhath Special Train: छठ महापर्व के खत्म होने के बाद दूसरे शहरों से दिवाली और छठ मनाने आए लोग अपने-अपने शहर वापसी करेंगे। ऐसे में यात्रियों की वापसी के दौरान सुगम व सुविधाजनक यात्रा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बता दे यह ट्रेन नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त है। स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी जानकारी को पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने बताया है कि कब 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

वापसी के लिए भी चलाई जायेंगी स्पेशल ट्रेंने

उन्होंने बताया कि इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से राजधानी नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, कोटा, अमृतसर सहित कई स्टेशनों के लिए यह पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों की सूची से जुड़ी पूरी जानकारी उन्होंने साझा की। रेलवे प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी की जा रही है। यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए इसके अतिरिक्त भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

31 अक्टूबर को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल मालदा टाउन से 09.05 बजे से रवाना होगा।
  • 05508 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल रक्सौल से 21.00 बजे से चलेगी।
  • 06550 दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल दानापुर से 17.10 बजे से खुलेगी।
  • 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल समस्तीपुर से 23.30 बजे से रवाना होगी।

01 नवंबर को खुलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • बता दे ये स्पेशल ट्रेनें पटना, दानापुर, गया, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर से चलेंगी।
  • 02249 पटना-नयी दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से 09.00 बजे खुलेगी।
  • 04065 पटना-दिल्ली स्पेशल पटना से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 23.45 बजे खुलेगी।
  • 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलेगी।
  • 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल दानापुर से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 19.55 बजे खुलेगी।
  • 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलेगी।
  • 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 23.45 बजे खुलेगी।
  • 04031 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 04011 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी।
  • 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01677 गया-नयी दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन गया से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01661 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी।
  • 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल सहरसा से 09.20 बजे खुलेगी।
  • 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल जयनगर से 23.50 बजे खुलेगी।
  • 05781 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से 20.00 बजे खुलेगी।
  • 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल गोरखपुर से 07.50 बजे खुलेगी।

इसके अलावा 3 से 13 नवंबर तक चलने वाली बाकी पूजा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी आप भारतीय रेलवे के आधिकारिक बेवसाइड से जानकर ले सकते हैं और अपनी सुविधानुसार अपनी वापसी की टिकट बुक करा सकते हैं।

Share on