कंगना रनौत ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा तो एक्टर ने मारा तंज़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही ये बात

kangana ranaut election: बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते दुनिया भर में छाई रहती है। उन्होंने अपने अभिनय कैरियर के अलावा अपने बेबाक बयानों (Kanagana Ranaut Statement) से भी काफी सुर्खियां बटोरी है। उनके बयानों की वजह से कई बार उनका नाम विवादों में भी घिर चुका है। हालांकि एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वही हाल ही में उनका एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होना यह संकेत दे रहा है कि कंगना जल्द ही राजनीति में एंट्री (Kangana Ranaut Entry In Politics) कर सकती है। इस कार्यक्रम के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि यदि बीजेपी (BJP) चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

जेपी नड्डा ने किया कंगना का स्वागत

कंगना रनौत के इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया खुलेआम एक मीडिया चैनल के सामने दी। उन्होंने कहा हम तो सबको चाहते हैं कि वह आए, क्योंकि पीएम मोदी हमारी पार्टी के नेता है और देश के प्रधानमंत्री हैं। उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है। इसमें वह भी शामिल होना चाहती है तो उनका स्वागत है। जहां तक रही चुनाव लड़ने की बात तो टिकट देना यह अकेले मेरा फैसला नहीं हो सकता। उनके आने के बाद पार्टी में उनकी जिम्मेदारी पार्टी ही तय करेगी।

केआरके ने कंगना पर कसा तंज

वहीं कंगना रनौत के राजनीति में एंट्री करने वाले बयान को लेकर कमाल आर खान ने एक्ट्रेस पर सीधा निशाना साधा है। कआरके ने कहा कि- ओके! कंगना रनौत मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह समझ गई है कि पैसा और सत्ता तो राजनीति में होता ही है। इसी के साथ केआरके ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि जरा सोचिए अगर कंगना रनौत सूचना एवं प्रसारण मंत्री है और केआरके सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष है। कसम से बॉलीवुड के तो मजे ही आ जाएंगे।

केआरके के स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर लोगों ने केआके के इस बयान का मजाक उड़ाया है, तो वहीं एक यूजर ने केआरके से चुनाव लड़ने की अपील की है। वही एक यूजर्स ने कहा है कि इसी पावर के लिए आप आरएसएस जॉइन करने वाले थे। एक यूजर ने कहा कि जनता जिन लोगों की 3 घंटे की फिल्म नहीं झेल पाती, उन्हें 5 साल कैसे झेलेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on