होली पर घर आने में नहीं होगी कोई परेशानी, मुंबई पुणे से बिहार के लिए चलेंगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेने

Indian Railway’s: होली में घर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगती है और इसके वजह से ट्रेन में भीड़ भी बढ़ने लगती है. हर रूट पर होली में घर आने वाले लोगों की संख्या देखी जाती है और बढ़ते भीड़ को लेकर रेलवे भी हर साल स्पेशल ट्रेन चलता है. अधिकतर भीड़ दिल्ली से बिहार और मुंबई से बिहार आने वाली ट्रेनों में देखी जाती है.

चलेगी होली स्पेशल ट्रेन(Indian Railway’s)

होली के अवसर पर बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए पुणे और मुंबई से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और इसमें दानापुर और मुजफ्फरपुर से पुणे और दानापुर मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से मुंबई के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेन का संचालन होगा.

पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 01409 लोकमान्य तिलक दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23 25 और 30 मार्च को 12:15 पर खुलकर 17:00 दानापुर पहुंचेगी. 01043 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से एक 21 एवं 28 मार्च को 12:15 पर चलकर अगले दिन 21:15 पर समस्तीपुर पहुंचेगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

मुजफ्फरपुर के यात्रियों को होगी सुविधा

वहीं दूसरी तरफ 05281 मुजफ्फरपुर लोकमान्य तिलक स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को 13:00 चलकर गुरुवार को 21:50 पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर पुणे सुपरफास्ट एक स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 6 अप्रैल तक हर शनिवार को यह 21:15 पर कॉल कर सोमवार को 5:35 पर पुणे पहुंच जाएगी.01105 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 17 और 24 मार्च को 16:15 बजे खुलकर अगले दिन 22:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

Also Read:Patna News: पटना में थार-बुलेट चलाने वालों सावधान, जान लें नया रूल नहीं तो कट जाएगा चालान; जप्त हो सकती है गाड़ी

Share on