Good News: रेलवे ने शुरु की 312 स्‍पेशल ट्रेनें, त्यौहार मनाने जाना है घर तो जल्दी बुक करें कंफर्म ट‍िकट

Indian Railway Special Train For Festival Season: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में भारी तादाद में ऐसे लोग हैं जो फेस्टिवल मनाने के लिए अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक ट्रेन की टिकट बुक नहीं कराई है। अगर आप भी इन लोगों में शामिल है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में हर साल उमड़ने वाली भीड़ को कम करने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने मिलकर गणपति उत्सव से पहले 312 गणपति स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इस दौरान सेंट्रल रेलवे की ओर से 257 और पश्चिम रेलवे की ओर से 55 गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

पिछले साल के मुकाबले इस साल चलाई गई ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

बता दे कि इन ट्रेनों का संचालन मुंबई और महाराष्ट्र के शहरों में किया जाएगा। रेलवे की ओर से इन स्पेशल ट्रेनों को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस साल रेलवे ने गणपति भक्तों को ट्रांसपोर्टेशन में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इस बात का खास तौर पर ख्याल रखा है। इसके लिए 312 गणपति स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है। बता दे साल 2022 में 294 ट्रेन में चलाई गई थी, लेकिन इस बार 18 ट्रेन ने ज्यादा चलाई जा रही है।

वेस्टर्न रेलवे से चलेगी 55 स्पेशल ट्रेनिंग

रेलवे की ओर से गणपति स्पेशल ट्रेनों को लेकर जारी किए गए बयान में सेंट्रल रेलवे साल 2023 के लिए 257 गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 18 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है, तो वही वेस्टर्न रेलवे की ओर से 55 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साल 2023 में गणपति स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ा दी गई है, ताकि भक्तों को गणपति महोत्सव में परेशानी ना हो।

बता दे इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 29 सितंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से ही अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल आरक्षित ट्रेनों में करीबन 1.4 लाख यात्रियों के सफर करने की संभावना है, जिससे 5.3 करोड रुपए का राजस्व मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on