TVS कंपनी ला रही देसी स्पोर्ट्स बाइक, BMW वाली खूबियों के साथ होगी लॉन्च; शुरू हुई बुकिंग

TVS Apache 310 Price, Feature And Mileage: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों दो पहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। बढ़ते डिमांड ग्राफ को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने एक और देसी बाइक TVS Apache 310 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस मोटरसाइकिल का बाइक लवर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। वही आज से इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में आइये हम आपको टीवीएस कंपनी की अपकमिंग बाइक TVS Apache 310 की कीमत से लेकर इसके फीचर तक सब कुछ के बारे में डिटेल में बताते हैं।

बीएमडब्‍ल्यू के कंपोनेंट के साथ आ रही TVS Apache 310

टीवीएस कंपनी बीते कुछ समय से बीएमडब्‍ल्यू के साथ जॉइंट वेंचर में बाइक्स को डिजाइन कर रही है। ऐसे में कंपनी अपनी TVS Apache 310 में भी आपको बीएमडब्‍ल्यू जी 310 आर और अपाचे आरआर 310 वाले फीचर्स और कंपोनेंट्स देने वाली है। साथ ही TVS Apache 310 मोटरसाइकिल में नैकेड फ्रंट लुक के साथ-साथ आपकों नए अलॉय व्हील और कलर ऑप्‍शंस भी मिलेंगे। बता दे टीवीएस की इस नई मोटरसाइकिल को आरटीआर 310 की ही चेसी पर डिजाइन किया गया है। साथ ही इसके साइड फेयरिंग को हटाया गया है और फ्रंट काउल को ज्यादा शार्प लुक दिया गया है।

TVS Apache 310 के फीचर्स

टीवीएस कंपनी अपनी नई बाइक TVS Apache 310 में आपको कई शानदार टीएफटी डिस्प्ले फीचर दे रही है। साथ ही इसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, एडजस्टेबल क्लच, फ्रंट, रियर में डिस्क ब्रेक, रियर में मोनो शॉक, मफलर, राइड एनालॉग और ड्राइवर इंफॉर्मेशन सहित कई फीचर्स भी दिये गए है।

मालूम हो कि टीवीएस और बीएमडब्‍ल्यू इंडिया में जॉइंट वेंचर के तहत जल्द ही बैक-टू-बैक कई बाइक आने वाली है। ऐसे में इस नई अपाचे आरआर 310 में फुली फेयर्ड शामिल है।

whatsapp channel

google news

 
Share on