ट्रेन में सामान रखने की जगह को लेकर दो यात्रियों में हुई जबरदस्त लड़ाई, वायरल वीडियो देख रेलवे ने कही बड़ी बात

Indian Railway News: ट्रेन में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. इंटरनेट पर ट्रेन से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंटरनेट पर दो यात्रियों के लड़ाई की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस लड़ाई की वीडियो को एक्स पर आदित्य नाम के एक यूजर ने 22 मार्च को पोस्ट किया. वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे न्यूज़ पर रिएक्शन दिया है. अक्सर सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े की वीडियो वायरल होते रहते हैं जिस पर रेलवे अपनी राय देता है.

वायरल हुआ लड़ाई झगड़े का वीडियो(Indian Railway News)

यह वीडियो 42 सेकंड का है जिसे ट्रेन में बैठे किसी यात्री ने शूट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की ट्रेन में बैठे दो आदमी अतिरिक्त सामान को लेकर जोरदार लड़ाई कर रहे हैं. यहां एक यात्री बोल रहा है कि वह अपना सामान कोच के बाहर ले जाए क्योंकि यह उसका सामान रखने का जगह है. उसे व्यक्ति यह भी दावा कर रहा है कि दूसरा व्यक्ति नशे में है और अपना सामान उसके जगह पर रखने की कोशिश में है.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति दूसरे यात्री को नशे में धुत बताते हुए उसे कहीं और जाने के लिए लगातार बोल रहा है क्योंकि वहां बच्चे और महिलाएं बैठी हैं. उसे यात्री को अपना सामान भी वहां से हटाने के लिए कह रहा है जिसके बाद दूसरा व्यक्ति सामान हटाने से मना कर रहा है.

वायरल वीडियो पर लोग जमकर कर रहे हैं कमेंट

इस वायरल वीडियो को अभी तक1136 लाख बार देखा जा चुका है और इस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि” ऐसा हमेशा देखने को मिल जाता है ट्रेन में. वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि” पूरे देश में शराब बैन कर देना चाहिए. वही एक तीसरें यूज़र ने लिखा है कि” लोग इन्हें रोकने के बजाय लड़ाई एंजॉय कर रहे हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Maruti Wagon-R CBG: गाय के गोबर से चलेगी मारुति की ये कार, आ गया WagonR का CBG वेरिएंट; देखें

रेलवे ने मांगी इस घटना की जानकारी

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तब भारतीय रेलवे ने इस पर बयान दिया. रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया कि” कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करें, डीएम के माध्यम से ताकि हम तत्काल कार्रवाई कर सके.

Share on