Maruti Wagon-R CBG: गाय के गोबर से चलेगी मारुति की ये कार, आ गया WagonR का CBG वेरिएंट; देखें

जापान के टोक्यो में चल रहे जापान मोबिलिटी शो में मारुति सुजुकी ने वैगन आर की नई अवतार मारुति वैगन आर सीबीजी(Maruti Wagon-R CBG) को पेश किया है। इस कार की खास बात यह है कि यह कंप्रेस्ड बायो मीथेन गैस CBG से दौड़ती है। Wagon-R CBG को मारुति सुजुकी इंडिया के द्वारा साल 2022 में बनाया गया था। इसे पिछले महीने ही जापान के हिरोशिमा शहर में आयोजित हुई G7 समिट में भी दिखाया गया था।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में हमेशा से अग्रसर रही है। इसी दिशा में कंपनी ने Wagon R Flex Fuel कार लाया है। मारुति सुजुकी के अध्यक्ष एस भार्गव ने पहले ही कहा था कि देश को केवल इलेक्ट्रिक कारों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। दूसरे वैकल्पिक ईंधन पर भी फोकस करने की आवश्यकता है जैसे कि- सीएनजी, सीबीजी या हाइब्रिड इत्यादि ।

क्या होता है सीबीजी(CBG)

जैसे सीएनजी को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस कहा जाता है क्योंकि इसे पेट्रोलियम स्रोतों से प्राप्त किया जाता है, वैसे ही सीबीजी को कृषि अपशिष्ट, सीवेज और गाय के गोबर जैसे कार्बनिक पदार्थ के अपघटन से बनाया जाता है। CBG को बनाने के लिए, डिकंपोजिशन प्रक्रिया से प्राप्त बायोगैस को कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करने के लिए काफी रिफाइनमेंट से गुजरना पड़ता है.इस प्रक्रिया से प्राप्त गैस में मीथेन की मात्रा भी बढ़ जाती है, जो इंटर्नल कम्ब्युशन इंजन (ICE) को एनर्जी देने के लिए  बेहद उपयुक्त हो जाती है. इसी से कार का इंजन को चलाया जाता है जिससे लागत कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- सोने के अंडे दे रहा TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! ताबड़तोड़ बिक्री से बना नंबर-1, फीचर्स के सामने Apache भी फेल

whatsapp channel

google news

 

मारुति सुजुकी में ऑटो एक्सपो में जो Wagon R Flex Fuel प्रोटोटाइप पेश किया है वह 20% इथेनॉल और पेट्रोल के मिक्सर पर चलता है। मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा दूसरे वैकल्पिक इंधनों पर भी काफी फोकस कर रही है।  कंपनी सीएनजी पोर्टफोलियो को भी काफी मजबूत कर रहा है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि मारुति वेगनर सीबीजी (Maruti Wagon-R CBG)को बाजार में बिक्री के लिए कब लाया जाएगा।

Share on