India Richest Temple: ये हैं भारत के 9 सबसे धनी मंदिर, इसके कमाई के आगे बड़ी-बड़ी कंपनियां फीकी

India Richest Temple: आज राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो चुका है और अब इस मंदिर की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में होने लगी है. राम मंदिर भारत के 9 सबसे अमीर मंदिरों में शामिल हो गया है. आज हम आपको भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे.

तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (India Richest Temple)

तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है. इस मंदिर का नेटवर्थ 3 लाख करोड रुपए बताई जाती है. ओएनजीसी इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों के टोटल वैल्यू से ज्यादा इसका वैल्यू है. हर साल मंदिर की कमाई 1400 करोड़ होती है.

पद्मनाथ स्वामी मंदिर

केरल स्थित इस मंदिर का नेटवर्थ 1.20 लाख करोड रुपए है. अभी कुछ समय पहले ही इस मंदिर का एक नया खजाना मिला जिसमें सोना चांदी हीरे जावारात के विशाल भंडार मिले हैं.

गुरुवायुर देवासम

यह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक मंदिर है जिसके पास बेशुमार दौलत है. साल 2022 में ITR के जवाब में बताया गया था कि इस मंदिर के पास 1737 करोड रुपए बैंक डिपॉजिट है और इसके अलावा मंदिर के पास 271.005 एकड़ जमीन है.

whatsapp channel

google news

 

स्वर्ण मंदिर अमृतसर

सिखों के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र स्वर्ण मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मंदिर को सालाना 500 करोड रुपए की कमाई होती है और मंदिर को बनाने में लगभग 400 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है.

सोमनाथ मंदिर गुजरात

आजादी के बाद इस मंदिर को नए सिरे से तैयार किया गया था और इसे बनाने में इंटीरियर में 130 किलो सोना और शिखर में 150 किलो सोना इस्तेमाल हुआ था. मंदिर के पास टोटल 1700 एकड़ जमीन है.

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थान है और देवी की आराधना को समर्पित है. इस मंदिर में दो दशक में 1800 किलो सोना 47 किलो चांदी और 2000 करोड रुपए कैश दान मिला है.

जगन्नाथ पुरी मंदिर

ओडिशा स्थित इस मंदिर को देश के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर का नेटवर्थ 150 करोड रुपए है और रथ यात्रा के लिए इस मशहूर मंदिर के पास 30000 एकड़ से ज्यादा जमीन है.

Also Read: Ramlala Pran Pratishtha: कौन है पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित? जिन्होने कराया रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पूजा

शिर्डी के साइ मंदिर

महाराष्ट्र का शिरडी साइन बाबा का मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर में साइ बाबा की मूर्ति के लिए 94 किलो सोना से आसान बना है. साल 2022 में भक्तों ने मंदिर को 400 करोड रुपए का दान दिया था.

सिद्धिविनायक मंदिर

महाराष्ट्र में गणपति के इस मंदिर का नेटवर्क 125 करोड रुपए है और मंदिर की रोजाना 30 लख रुपए की कमाई होती है.

Share on