Ramlala Pran Pratishtha: कौन है पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित? जिन्होने कराया रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पूजा

Ramlala Pran Pratishtha: आज पूरे देश में धूमधाम से भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ . राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में धूम देखने को मिल रही है. सोमवार 22 जनवरी 2024 12:30 बजे से 1:00 के बीच राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अनुष्ठान 121 पुजारी की टीम ने किया. इसमे काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित यहां के मुख्य पुजारी होंगे. लक्ष्मीकांत दीक्षित समेत पांच लोग प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में मौजूद रहे. जानिए कौन है लक्ष्मीकांत दीक्षित…..

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं लक्ष्मीकांत दीक्षित (Ramlala Pran Pratishtha)

लक्ष्मीकांत दीक्षित मूल रूप से महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले हैं. लेकिन उनकी कई पीढ़ियां काशी में रहती है और उनके पूर्वजों ने नागपुर और नासिक रिया है तो में कई धार्मिक अनुष्ठान करवाए हैं. लक्ष्मीकांत दीक्षित बनारस के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हैं. पंडित लक्ष्मीकांत की गिनती काशी की यजुर्वेद के अच्छे विद्वानों में होती है और उन्हें पूजा पद्धति में भी महारत हासिल है. लक्ष्मीकांत दीक्षित ने भेद और अनुष्ठानों की दीक्षा अपने चाचा गणेश दीक्षित भट्ट से लिया है.

पंडित लक्ष्मी कांड के पूर्वज मशहूर पंडित गागा भट्ट है. गागा भट्ट ने 17 वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराया था. लक्ष्मीकांत दीक्षित के अध्यक्षता में 121 पंडितों की टीम 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान मे लगे हैं.

देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा(Ramlala Pran Pratishtha)

whatsapp channel

google news

 

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अयोध्या के चिन्हित 100 जगहों पर सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकली. प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों के 1500 कलाकार एवं संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

Also Read: AI ने बनाया लता मंगेशकर की आवाज में ‘राम आएंगे’ गाना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

कैसे चलेगा राम मंदिर का कार्यक्रम

  • शाम 6 से 7 बजे तक रामलीला की प्रस्तुति रामकथा पार्क में होगी.
  • शाम 6.30 से 7 बजे तक सरयू आरती राम की पैड़ी पर होगी.
  • शाम 7 से 7.30 बजे तक प्रोजेक्शन शो राम की पैड़ी पर होगा.
  • शाम 7 से 8 बजे तक राम गायन वाटेकर सिस्टर्स द्वारा रामकथा पार्क में होगी.
  • शाम 7 से 8 बजे तक भजन संध्या शर्मा बंधु द्वारा तुलसी उद्यान में होगी.
  • शाम 7.30 से 7.45 बजे तक लेजर शो राम की पैड़ी पर होगा.
  • शाम 7.45 से 7.55 बजे तक इको फ्रेंडली आतिशबाजी राम की पैड़ी पर होगी.
Share on