सुनों, ये है वो ऐप है जो कर रहा है आपके फोन की जासूसी, तुरंत करों डिलीट वर्ना हो जायेगा नुकसान!

Cyber Attack On Your Phone: संभल जाइए… अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने फोन की जांच आज ही जरूर कर लीजिए। क्योंकि आपके फोन में कुछ ऐसे ऐप इंस्टॉल है, जो आपकी हर हरकत पर निगरानी रखे हुए हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप इन ऐप को तुरंत डिलीट कर दें। खास तौर पर अगर आपके फोन में nSure Chat और iKHfaa ऐप मौजूद है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें, क्योंकि साइबर सिक्योरिटी रिसर्च ने इन ऐप में मैलवेयर की जानकारी साझा की है जिसके मुताबिक यह फोन यूजर्स की सेंसेटिव इनफॉरमेशन को चुरा लेते हैं। वही रिसर्चस का यह भी कहना है कि इन ऐप का इस्तेमाल साइबर अटैक करने वाले लोग करते हैं।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्च ने जारी किया अलर्ट

बता दे कि साइबर सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी CYFIRMA ने अपनी एक रिसर्च में इन ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है। साइबर कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक प्ले स्टोर पर ऐप के डेवलपर का नाम SecirITY Industry लिखा हुआ है। इन ऐप को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि यह यूजर के फोन से उनकी सेंसिटिव इंफॉर्मेशन को चुरा लेते हैं। लोकेशन, गैलरी और बाकी कांटेक्ट लिस्ट भी CYFIRMA ऐप बड़ी आसानी से चुरा लेते हैं। इन ऐप का इस्तेमाल खासतौर पर हैकर्स द्वारा किया जाता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CYFIRMA कंपनी ने अपनी रिसर्च में बताया है कि इन ऐप के तार खतरनाक हैकर्स के ग्रुप DoNot से जुड़े हुए हैं। यह ग्रुप 2018 से ही साउथ ईस्ट एशिया के बड़े संस्थानों पर साइबर अटैक कर रहा है। इसने कुछ समय पहले कश्मीर के कुछ लोगों को अपना शिकार बनाया था, तो वहीं पाकिस्तान के रहने वाले लोगों को भी यह ग्रुप अपना टारगेट बना चुका है। हालांकि साउथ एशिया में होने इन हमलों के पीछे क्या मकसद था, ये अब तक साफ नहीं हुआ है।

डाटा चुराने वाले हैकर से कैसे बचे?

  • बता दे डाटा चुराने वाले हैकर्स से बचने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप अपने फोन से तुरंत इन ऐप को डिलीट कर दें।
  • ध्यान रखें कि इस ऐप को कभी भी आप गूगल डाउनलोड से डाउनलोड ना करें।
  • अगर फोन में nSure Chat और iKHfaa VPN ऐप है, तो तुरंत ही इन्हें हटा दें।
  • गूगल अपनी तरफ से प्ले स्टोर को मैलिशियस ऐप्स से सुरक्षित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ सावधानी आपको भी बरतनी होगी।
  • साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जब भी आप कोई वीडियो देखते हैं, तो उस पर आने वाले आपको कभी भी डाउनलोड ना करें।
  • इसके अलावा जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसकी सेटिंग्स और उसके रिव्यू को जरूर जांचें, क्योंकि रिव्यू में यूजर्स ने हमेशा उस ऐप को लेकर सटीक जानकारी दी होती है।
  • अगर आप ऐप को डाउनलोड करें तो सबसे पहले वीडियो में इसके रिव्यू जरूर पढ़े।
  • व्हाट्सएप, टेलीग्राम या ईमेल पर आने वाले अननोन लिंक पर भी बिल्कुल भी क्लिक ना करें।
  • इन लिंक्स के साथ साइबर अटैक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
  • इसके साथ ही किसी भी ऐप को अपनी लोकेशन, कैमरा, गैलरी और कांटेक्ट को एक्सेस करने देने की परमिशन देने से पहले उसके बारे में जरूर जांच लें।
  • साथ ही पब्लिक में फ्री वाईफाई नेटवर्क से अपने फोन को कनेक्ट ना करें, साइबर ठग इन
  • नेटवर्क्स का इस्तेमाल करके ही आपकी डिवाइस में वायरस पहुंचाने का काम करते हैं।

सतर्कता के साथ ही संभल सकते है….

whatsapp channel

google news

 
Share on