Komaki ने 180 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA पर पड़ेगी भारी

Komaki Electric Scooter: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार को लॉन्च कर रहे हैं। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने भी अपने SE इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेंज के एडवांस वेरिएंट, एडवांस फीचर, और एडवांस माइलेज के साथ लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक कोमाकी के एडवांस वेरिएंट रेंज में 3 मॉडल इको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड में पेश किया गया है।

बात कोमाकी की SE इको स्कूटर की कीमत की करें तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 1,29,938 रुपये रखी गई है। वहीं इसका SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड 1,38,427 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ऐसे में आइये हम आपकों इस SE अपडेट स्कूटर के फीचर से लेकर माइलेज तक सबकुछ बताते हैं।

Komaki SE की बैटरी और रेंज

सबसे पहले बात करते हैं Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की बैटरी की, तो बता दे कि ये अब LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है, जो ऐप-बेस्ड हैं। वहीं इस Komaki SE स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ईवी आग प्रतिरोधी सेफ्टी फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है, यानी इसमें आग लगते का खतरा भी खत्म हो गया है। इसके अलावा इस स्कूटर को अब ट्रेंडी लुक के लिए डुअल डिस्क ब्रेक और नए एलईडी डीआरएल डिजाइन से भी लैस किया गया है।

Komaki SE

Komaki SE के किस वैरिएंट की कितनी रेंज?

बात Komaki SE की रेंज की करें तो बता दे कि इसका इको वैरिएंट आपकों 75 से 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इसके दूसरा स्पोर्ट वैरिएंट आपकों 110-140 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है, जबकि SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड वैरिएंट की रेंज सबसे ज्यादा यानी 150 और 180 किलोमीटर के बीच है।

whatsapp channel

google news

 

Komaki SE रेंज के फीचर्स क्या है?

कोमाकी SE रेंज कई अपडेट फीचर के साथ पेश किया गया है। बता दे इसमें एलईडी फ्रंट विंकर्स, 50 AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और 3000 वॉट हब मोटर जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद है। वहीं इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपकों ऑन-बोर्ड नेविगेशन, रेडी-टू-राइड, साउंड सिस्टम और ऑन-द-मूव कॉलिंग ऑप्शन फीचर्स के साथ एक टीएफटी स्क्रीन शामिल है।

बता दे Komaki SE में आपकों तीन गियर मोड्स ऑफर किये गए है, जिनमें ईको, स्पोर्ट और टर्बो के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें आपकों 20 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बता दे इन स्कूटरों में आपकों कुछ एडवांस फीचर्स भी दिये गए है, जिनमें की-फोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल के साथ-साथ एंटी-स्किड तकनीक शामिल है।

Share on