बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, क्या जान का होता है खतरा?

इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून की वजह से लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी कहर ढा रही है। आकाशीय बिजली को लेकर आपने यह भी जरूर देखा या सुना होगा कि जब भी आकाशीय बिजली कड़के तो फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमारे घर में मौजूद बड़े-बुजुर्ग यही राय देते हैं, लेकिन क्या कभी आपके मन में यह सवाल उठा है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? आखिर बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता, तो आइए हम आपको वैज्ञानिक दृष्टि से इसका मतलब समझाते हैं।

बिजली कड़कने के दौरान नहीं इस्तेमाल करते फोन

यह बात बेहद आम है कि बरसात के दिनों में कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरती है और यह आसमानी बिजली कई बार मौत की वजह भी बन जाती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले या तालाबों में नहाने वाले लोग अगर बिजली की चपेट में आते हैं, तो उन्हें मौत अपनी चपेट में ले लेती है। वहीं कई बार यह भी सुनने में आया है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान फोन का इस्तेमाल करने वाले भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे ही मामलों के सामने आने के बाद बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है।

क्यों मोबाइल इस्तेमाल करना होता है खतरनाक?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना खतरनाक माना जाता है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल से अल्ट्रावॉयलेट किरणें निकलती है, जो आसमानी बिजली को अपनी ओर खींचती है। हाल ही में आकाशीय बिजली को लेकर प्रसारित की गई एक मेडिकल जनरल रिपोर्ट में बताया गया था कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से 15 व्यक्तियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। ऐसे में बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना चाहिए। ऐसा न करने पर कई दफा मोबाइल फटने का खतरा भी मंडरा आता है।

Also Read:  15 हजार रुपए के भारी डिस्काउंट पर iPhone 14 Plus, जल्दी खरीदें, ये है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

दूसरे इलेक्ट्रिक गेजेट्स भी होते हैं खतरनाक

बता दे सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी खतरनाक होते हैं। जैसे टीवी, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर और लैपटॉप…आदि। यह सब भी आकाशी बिजली को अट्रैक्ट करते हैं। इसलिए ऐसा मौसम जब भी हो तो अपने इन उपकरणों को बंद कर देना चाहिए। वहीं बिजली के खंबे आसमानी बिजली के लिए कंडक्टर का काम करते हैं, इसलिए मौसम खराब होने के दौरान बिजली के पोल से दूर ही रहना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 

आकाशीय बिजली का झटका लगने पर अपनाएं ये उपाय

इसके साथ ही बता दे कि अगर आप आसमानी बिजली की चपेट में आ गए हैं तो आपकों कुछ बातों का तुरंत ख्याल रखना चाहिये। दरअसल झटके की चपेट में आने वाली व्यक्ति को तुरंत सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए। इस दौरान तुरंत उसकी नब्ज भी जरुर चैंक करे और उसे प्राथमिक उपचार दें।

Share on