Tata Nano की तरह आ रहा इलेक्ट्रिक अवतार मे Myli कार, जाने Ligier Myli Electric Car के फीचर

Ligier Myli Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक की गाड़ियों की मांग दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रही है। जहां एक और महिंद्रा और टाटा जैसे घरेलू गाड़ी निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प का विस्तार देने में लगी हुई है। वहीं विदेशी कंपनियां भी भारत में अपना पैर पसारने में जुटी हुए हैं। पिछले दिनों ही भारत में MG मोटर ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कोमेट ईवी उतारा था। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए फ्रांसीसी कंपनी ने Myli ने Tata Nano जैसी टू-डोर कार लेकर आ रही है।

टेस्टिंग के दौरान देखा गया Ligier Myli Electric Car

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को इंडिया में टेस्टिंग के वक्त कई मर्तबा देखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में कंपनी उतार सकती है। हालांकि कंपनी के द्वारा इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है।

कैसी है ligier myli electric car

यूरोप के मार्केट के अंदर इस कार को टोटल 4 मॉडल गुड, रेबल, आइडियल और एपिक में उतारा गया है। यह 2960 मिमी लंबी है जो इंडिया में टाटा के नैनो से छोटी है। यह एक टू-डोर व्हीकल है, जैसा एमजी कॉमेट में देखने को मिला था। इसका व्हीलबेस बहुत छोटा है। ग्लोबल मार्केट में ये कार तीन विभिन्न बैटरी विकल्प के साथ आती है। जिसमें 4.14 kWh, 12.42 kWh और 8.28 kWh शामिल हैं।

MG Comet से होगा कंपटीशन

हाल के दिनों में MG Comet ईवी कार को लांच किया गया था। जो 7.98 लाख रुपये से स्टार्ट होती है। यदि Ligier Myli इंडियन मार्केट में लांच होता है तो उसकी सीधी टक्कर MG Comet से होगा। इस छोटी कार में 17.3kWh की कैपिसिटी का बैटरी पैक दिया गया है। जो 41 bhp की पावर एवं 110 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। यह सिंगल चार्ज होने पर 230 किमी से ज्यादा चल सकती है

whatsapp channel

google news

 
Share on