KTM ने लॉन्च किया कार्बन फ्रेम वाला ई-बाइक, 25 Kmph की स्पीड और ये फीचर्स, जाने कीमत

KTM ने यूरोप में Macina Revelator SX Prime ई-बाइक को लांच किया है। इंडिया में अपनी शानदार रेसिंग वाली मोटरसाइकिल के लिए लोकप्रिय KTM ई-बाइक का निर्माण कर रही है, मगर कंपनी ने अभी इस पोर्टफोलियो को इंडिया के लिए एवलेबल नहीं कराया है। न्यू Macina Revelator SX Prime ई-बाइक पीक टॉर्क 55 Nm तक जनरेट करता है। जिसकी दम पर यह लगभग 25 किमी प्रति घंटे की टॉप असिस्टेंस रफ्तार पकड़ सकता है। यह 400Wh बैटरी से लैस है।

NotebookCheck के मुताबिक, KTM Macina Revelator SX Prime को यूरोप के मार्केट में 7,899 यूरो (लगभग 7.17 लाख रुपये) में पेश किया गया है। कभी इसकी जानकारी नहीं है कि इस ई-बाइक को कब उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि KTM Macina Revelator SX Prime में बिल्ट-इन क्लासीफाइड हब है, जो गियर रेशियो की बड़ी रेंज से लैस आता है। इसे बॉश मिनी रिमोट ड्रॉपबार के माध्यम से असिस्ट लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं और ई-बाइक फ्लो ऐप का इस्तेमाल कर राइडिंग डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि ई-बाइक में केबल को भीतर ही एक पार्ट से दूसरे पार्ट तक कनेक्ट किया गया है, जिससे केबल एयरोडायनामिक्स में सुधार रहता है। इसमें पीछे और आगे Continental G-Prix 5000 TL 28-622 टायर्स हैं। इसमें सुरक्षा के लिए रेवेलेटर प्रीमियम कार्बन F15 सस्पेंशन फोर्क एवं शिमैनो 105 R7170 हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिया गया हैं।

बात फीचर्स की करें तो और न्यू Macina Revelator SX Prime ई-बाइक 55 एनएम तक का पीक टॉर्क पैदा करने वाली बॉश परफॉर्मेंस लाइन SX मोटर के साथ आता है। इसकी असिस्ट टॉप रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक साइकिल बॉश कॉम्पैक्टट्यूब 400 डबल्यूएच बैटरी से लैस है।

whatsapp channel

google news

 
Share on