Honda New Bike: आ रही है होंडा की नई 250cc-300cc स्क्रैंबलर बाइक, रॉयल एनफील्ड हंटर की बजायेगी बैंड!

Honda Scrambler Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपने सीएल ब्रांड के तहत नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत कंपनी 250cc, 300cc और 500cc मॉडल लॉन्च कर सकती हैं। बता दे कि हाल ही में होंडा ने भारत में अपनी इस नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल के डिजाइन का पेटेंट कराया है. हालांकि यह क्लीयर नहीं है कि यह CL300 है या आने वाली नई CL250 बाइक। बता दे कि भारत में लॉन्च होने वाली नई होंडा स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मार्केट बिगाड़ सकती है।

कैसा होगा Honda New Scrambler Bike का डिजाइन

मासूम हो कि होंडा की इस नई बाइक के डिजाइन को लेकर अभी कुछ क्लीयर नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे कंपनी ने पहले चीन में CL300 बाइक को प्रदर्शित कर दिया है, जबकि CL250 को भी जल्द ही पेश किया जायेगा। इसी बाइक का भारत के भी पेटेंट कराया गया है। बता दे ये CL 250 स्क्रैंबलर या CL 300 स्क्रैंबलर बाइक में से कोई एक हो सकती है। इसका नाम अब तक ओपन नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस होंडा 250cc-300cc स्क्रैम्बलर इंजन मौजूद हो सकता है।

Honda New Bike Launch

बता दे कि भारत में पेटेंट CL250 और CL300 दोनों का डिज़ाइन लगभग एक जैसा ही होगा। दोनों मोटरसाइकिल होंडा की रिबेल क्रूजर बाइक की डेरिवेटिव हैं। इसके इंजन में सिर्फ अंतर दिया जायेगा। ऐसे में दो एक मॉडल लाइनअप के लिए डेडीकेटेड होगा, उस पर ही केटीएम भी अपनी रणनीति तैयार करेगा। इसके अलावा इस बाइक में ड्यूक, आरसी और एडवेंचर रेंज भी जबरदस्त होंगे।

जबरदस्त होगा इसका इंजन

मालूम हो कि इस पावरट्रेन बाइक होंडा CL250 स्क्रैंब्लर में DOHC सेटअप के साथ 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया जायेगा, जिसे रिबेल 250 में भी दिया जाता हैष हालांकि इसके पॉवर और टॉर्क में थोड़ा अंतर होगा। ऐसे में बात दोनों के इंजन अंतर की करे तो बता दे कि होंडा CL300 में CBR300R से समान 286cc इंजन मिलता है। खास बात ये है कि ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 27 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षन है, जो कि रिबेल 300 क्रूजर से 5 पीएस कम है।

whatsapp channel

google news

 
Honda New Bike Launch

इसके अलावा इस Honda New Scrambler Bike में अन्य स्क्रैंबलर से अलग एक नया सबफ्रेम, फ्यूल टैंक, व्हील्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। साथ ही इसमें नया सबफ्रेम एक फ्लैट सीट के साथ 790 मिमी की ऊंचाई के साथ आता है। इसके स्टाइलिश लुक के साथ-साथ इसके फीचर भी दमदार है। बता दे इसे आर गहरे पानी में भी आराम से उतार सकता है।

Share on