धमाकेदार अंदाज में हुई New Honda CD110 Dream Deluxe 2023 की एंट्री, कीमत देख दूसरी कंपनियों के छूटे पसीने

New Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Price, Feature And Mileage: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी नई एंट्री लेवल कंप्यूटर बाइक लांच कर हंगामा मचा दिया है। बता दे कंपनी में इस बाइक को 73,400 रुपए एक्सेस शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है। कंपनी की इस नई CD110 Dream Deluxe 2023 एंट्री लेवल कंप्यूटर बाइक में आपको 10 साल की वारंटी (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेबल) के साथ-साथ 4 कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। ऐसे में आइये हम आपको इस बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर तक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 का इंजन

बता दे होंडा की इस नई बाइक में इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर यानि eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन ग्रहकों को ऑफर किया गया है, जो 109.51cc, एयर-कूल्ड इंजन 8.6 hp की मैक्सिमम पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दे Honda CD110 Dream Deluxe 2023 बाइक में आपकों साइलेंट स्टार्ट के लिए इंजन में ACG स्टार्टर मोटर भी दिया गया है। साथ ही इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर की भी सुविधा भी मिलती है।

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 के फीचर्स

खास बात ये है कि कंपनी आपकों इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दे रही है। साथ ही इस पर हैलोजन हेडलैंप और 720 mm लंबी सिंगल सीट भी दी गई है। इसके अलावा आपको ंहोंडा की इस नई बाइक में 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, इक्वलाइज़र के साथ-साथ कॉम्बी-ब्रेक और क्रोम फिनिश मफलर कवर भी या गया है।

Also Read:  धू-धू कर जली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, चार्जिंग के दौरान आपकी ये एक गलती राख कर देगी आपका स्कूटर

नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स 2023 सस्पेंशन और ब्रेकिंग

क्रोम फिनिश मफलर कवर बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले पहिये पर ट्विन शॉक्स दिया गया हैं। चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ, एक स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी ञफर किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Ather 450S Launch: दो अन्य साथियों के लॉंच हुआ Ather 450S, देखें एथर के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स

Share on