धू-धू कर जली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, चार्जिंग के दौरान आपकी ये एक गलती राख कर देगी आपका स्कूटर

Electric Scooter Safety Tips: मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में जहां एक ओर लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर रुझान बढ़ रहा है, तो वहीं एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के मामले ने लोगों को परेशान कर दिया है। मालूम हो कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए सेफ्टी नियमों के लागू होने के बाद यह पहला मामला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के इस मामले में सभी को चौंका दिया है। बता दे यह मामला यूपी के गाजियाबाद का है, जहां देर रात चार्जिंग में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी जल गई। इस दौरान जहां स्कूटर जलकर पूरी तरह खाक हो गया, तो वही अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी वजह से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया है।

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी नॉर्म्स में बदले जा चुके हैं। पिछले साल कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सिल-सिलेवार सामने आई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने बैटरी की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कुछ नए नियम लागू किए थे। नए नियमों का नोटिफिकेशन इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली सभी कंपनियों को भी जारी किया गया था। इसके बाद कई कंपनियों ने अपने प्रभावित इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल को रिकॉल भी किया था। वहीं अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस मामले से सभी परेशान हो गए हैं और ई-वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी कर रहे हैं।

कैसे चार्ज करें इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वैसे तो कई वजह हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामले खराब बैटरी या शार्ट सर्किट के कारण ही सामने आते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके मेंटेनेंस का खास ख्याल रखें। वहीं चार्जिंग के दौरान कुछ बातों का भी सेफ्टी के लिए खास तौर पर ख्याल रखें। आइये हम आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं…

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को कभी भी ओवर चार्ज ना करें।
  • फुल चार्ज होने पर पॉवर सोर्स के प्लग को डिस्कनेक्ट कर दे।
  • स्कूटर को चलाने के तुरंत बाद बैटरी को चार्जिंग पर ना लगे, क्योंकि उस समय बैटरी बहुत गर्म होती है।
  • बैटरी को 30 से 40 मिनट बाद ही चार्जिंग पर लगाए।
  • घर के इलेक्ट्रिक कनेक्शन स्विच बोर्ड और वायरिंग को ठीक रखें, ताकि शॉर्ट सर्किट ना हो।
  • इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को जहां पर चार्ज किया जा रहा है, वहां पर नमी न हो।
  • बैटरी का चार्जिंग लेवल मिनिमम 20% से मैक्सिमम 80% तक ही रखें।
Share on