Hero की नई धांसू बाइक के आगे फेल हो जायेगी TVS Raider, टेस्टिंग में नजर आई ये जबरदस्त खासियत

Hero Upcoming Bike: भारत के तमाम हिस्सों में कंप्यूटर बाइक का क्रेज अलग ही लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस सेगमेंट में 125cc की बाइक सबसे ज्यादा सेल होती है। 125 सीसी की इस बाइक में 100 सीसी से ज्यादा पावर मिलती है, जो माइलेज को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इसके साथ ही 125 सीसी की बाइक आपको काफी अच्छे स्टाइलिश डिजाइन में भी मिल जाती है। एक कंप्यूटर बाइक ग्राहक को अच्छी माइलेज, अच्छा लुक और स्टाइल के साथ-साथ अच्छा पावर भी देती है। ऑल ओवर इस सेगमेंट की बाइक ग्राहकों की हर डिमांड पर परफेक्ट बैठती है।

आ रही है हीरों की नई धांसू बाइक (Hero Upcoming Bike)

गौरतलब है कि मौजूदा समय में मार्केट में 125cc कंप्यूटर सेगमेंट में होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर के अलावा टीवीएस रेडर 125 सबसे ज्यादा सेल हो रही है। बता दे रेडर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर और प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाली बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में आपको कई धांसू फीचर भी दिए गए हैं, जो आपको इससे ऊपर के लेवल की बाइक्स में भी नहीं मिलते हैं। ऐसे में यह बाइक ग्राहकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है। हीरो मोटोकॉर्प टीवीएस रेडर की टक्कर में अब कंपनी एक और नई बाइक उतारने की तैयारी कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान नजर आई हीरो की नई बाइक

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी बिना किसी जोर-शोर के अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। खबरों की माने तो कंपनी की यह बाइक सीधे तौर पर टीवीएस राइडर 125 के लिए परेशानी बन सकती है। टीवीएस के डिजाइन को ध्यान में रखते हुए हीरो कंपनी ने अपनी नई बाइक को काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक दिया है। अपने लोग की वजह से यह बाइक 125 से ज्यादा पावरफुल लग रही है। एक्सपर्ट्स की माने तो इसका लुक ही इसके आकर्षण की सबसे ज्यादा वजह भी बनेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में राइडर की तरह ही पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है। साथ ही बाइक में पीछे चौड़ा टायर भी है। सामने स्लिम हेडलैंप की वजह से इसका लुक काफी स्पॉर्टी लग रहा है। बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेललैंप भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक में रियल टायर अगर एलुमिनियम फुटस्टेप और शार्क टेल सेक्शन ऑफर किया गया है, जो इसके लुक को और भी परफेक्ट बनाता है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं इस बाइक को कंप्लीट स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें शार्प फ्यूल टैंक सेट किया गया है। बता दे कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक भी दिए हैं।

क्या होगी हीरो की नई बाइक की कीमत

वही बात हीरो कंपनी की नई बाइक की कीमत की करें तो बता दें कि कंपनी इसे 100000 के बजट के अंदर लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे अगले साल तक मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। वही जिस रेडर बाइक से इसकी टक्कर बताई जा रही है, उसकी कीमत ₹87000 एक्स शोरूम से शुरू होती है। ऐसे में यह बजट के मामले में टीवीएस रेडर से ऊपर होगी या नीचे इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 3000 रुपये में घर ले जाये Ather 450X धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 146 Km चलता है

Share on