सिर्फ 3000 रुपये में घर ले जाये Ather 450X धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 146 Km चलता है

भारतीय बाजार में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में सबसे ज्यादा डिमांड हाई ड्राइविंग रेंज वाले स्कूटर्स की है। इस सेगमेंट में जहां सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, तो वही एथेर कंपनी ने भी नया स्कूटर लांच कर हंगामा मचा दिया है। बता दे अगर कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आइए हम आपको एथेर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Ather 450X के फीचर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में Ather कंपनी ने Ather 450X स्कूटर को लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है। कंपनी इसमें एलईडी हेडलाइट, सात-इंच की टीएफटी, म्यूजिक, कॉल डिस्प्ले, ऑटो-इंडिकेटर ऑफ, हिल असिस्ट और ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स दे रही हैं। इसमे आपकों 6.2 kW की मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी भी दी गई है।

Ather 450X की टॉप स्पीड

अब बात Ather 450X स्कूटर की टॉप स्पीड की करें, तो बता दे कि ये 90 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। साथ ही इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन दिया गया हैं, जिससे राइडर को खराब रास्तों पर अधिक झटके महसूस नहीं होते और सफर आरामदायक रहता है। बता दे इस स्कूटर का कुल वजन 111.6 kg है।

इसके साथ ही बता दे कि Ather 450X स्कूटर में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी मिल रहा हैं। साथ ही इस स्कूटर में 12 इंच के टायर हैं। इतना ही नहीं 22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी ऑफर की गई है। इसमें नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, गाइड-मी-होम लाइट्स, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैंसे जरूरी फीचर्स भी मौजूद हैं।

whatsapp channel

google news

 

Ather 450X स्कूटर की कीमत

वहीं बता Ather 450X स्कूटर की मोटर की करें, तो बता दे इसमें 3300 W की मोटर है, जो फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे का समय लेती है। मालूम हो कि फास्ट चार्जर के जरिये ये स्कूटर पांच घंटे में चार्ज हो जाता है। Ather 450X शुरूआती कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। मार्केट में इसके कुल 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन सेल के लिए मौजूद हैं।

सिर्फ 14000 रुपये देकर कर सकते है सवारी

बता दे आप सिर्फ 14000 हजार रुपये देकर आप इसे खरीद सकते हैं। वहीं इसकी लोन इंटरेस्ट भी बहुच कम है। दरअसल Ather 450X स्कूटर की लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याज दर दी गई है, जिसके हिसाब से आपकों हर महीने 3,910 रुपये की कीस्त भरनी होगी। हालांकि ये आपके शहर, आपके राज्य और डीलरशिप पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- 35 हजार मे घर ले जाएँ बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 3 घंटे मे चार्ज होकर चलेगी 90 KM

Share on