मोक्ष प्राप्त करने के लिए हैवान बना पिता, तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (Hisar Murder Case) हो गई है। दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 4 लोगों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है। इस मामले में डीआईजी का कहना है कि घर का मुखिया अंधविश्वास और धार्मिक प्रवृत्तियों से ग्रसित था। उसने मोक्ष (Moksha) प्राप्ति के लिए पहले अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला हिसार के अमरोहा के नंगथला गांव का है, जहां कुछ लोगों ने रमेश नाम के एक शख्स का शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। शव को रोड पर देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हो गई होगी। वही जब ग्रामीण रमेश के घर वालों को यह खबर देने के लिए उसके घर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दहल उठे।

whatsapp channel

google news

 

रमेश के घर पर उसकी पत्नी सुनीता, दो बेटियां और एक बेटा पहले से वहां पर खून में लथपथ (Murder and Suicide in Hisar) पड़े थे। घर का नजारा देख लोगों के हाथ पैर सुन हो गए। वहीं मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहती है शुरूआती जांच

घटना को लेकर की गई शुरुआती जांच पड़ताल के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा (DIG Balwan Singh Rana) का कहना है कि- मकान मालिक की एक डायरी मिली है, जिससे साफ होता है कि वह धार्मिक प्रवृत्तियों का था और मोक्ष प्राप्ति के लिए उसने अपने परिवार की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Also Read:  G-20 में डिजिटल भारत का डंका! हर विदेशी मेहमान को दिये जायेंगे 1000 रुपये, UPI के जरिये खरीदेंगे सामान

खीर में दी नशे की दवाई

पुलिस का कहना है कि घर के मुखिया ने रात को खीर में नशे की गोलियां मिलाकर सब को खिलाई थी। उसके बाद रात को ही सड़क खोदने वाले कुदाल से तीनों बच्चों और पत्नी के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने बिजली के करंट के जरिए आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद बीच सड़क चल रहे वाहन के आगे आकर उसने आत्महत्या कर ली, ताकि उसे मोक्ष मिल सके।

Share on