G-20 में डिजिटल भारत का डंका! हर विदेशी मेहमान को दिये जायेंगे 1000 रुपये, UPI के जरिये खरीदेंगे सामान

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 09 सितम्बर 2023, 3:23 अपराह्न

UPI In G20: G20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे और सभी को यूपीआई से अवगत कराते हुए उन्हें खरीदारी का मौका दिया जाएगा।

Digital India, UPI In G20: G20 शिखर सम्मेलन के साथ इस समय भारत के नाम का डंका दुनिया भर में बज रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया है। शुक्रवार देर। शाम लगभग सभी मेहमान दिल्ली पहुंच गए थे वही मेहमानों का स्वागत काफी जोरदार अंदाज में किया गया। दिल्ली की हर सड़क पर जी-20 की झलक नजर आई। सरकार की तमाम कोशिशों का नजारा है कि एक मंच पर दुनिया को संदेश देने सभी विदेशी मेहमान भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं बदलते भारत की डिजिटल तस्वीर की एक झलक इस दौरान G20 शिखर सम्मेलन में दिखाई देगी, जहां बैंकिंग सेक्टर को डिजिटल ट्रांजेक्शन का एक नया रूप दिया जाएगा।

UPI को वैश्विक स्तर पर फेमस करेंगे प्रधानमंत्री

खास बात यह है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में डिजिटल इंडिया की भी एक झलक दिखाई देगी। इस दौरान भारत के टेक्निकल तौर पर बदल रहे और विकसित हो रहे स्वरूप को G20 शिखर सम्मेलन के मंच पर दिखाया जाएगा, जहां यूपीआई का बोलबाला होगा। जानकारी के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों को 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे और सभी को यूपीआई से अवगत कराते हुए उन्हें खरीदारी का मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो का लुट लो ऑफर ! बस 200 रुपये का बनवाओ पास और जितना मर्जी घूमों, कोई नही रोकेगा- टोकेगा

गौरतलब है कि सरकार ने लगभग हजार विदेशी प्रतिनिधियों को यूपीआई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने की प्लानिंग की है। उन्हें यूपीआई के इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाएगा। सभी मेहमानों को यूपीआई से लेनदेन के बारे में बताया जाएगा और उनके यूपीआई वॉलेट में 1000 रुपए ट्रांसफर भी किए जाएंगे। सरकार सभी संभावित डेलीगेट्स के वॉलेट बनवा रही है, जिसमें इन पैसों को ट्रांसफर किया जाएगा।

यूपीआई से खरीदारी करेंगे विदेशी मेहमान

इसके बाद इन सभी डेलिगेट्स के यूपीआई वॉलेट में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे वह समिट वेन्यू पर लगे सामानों की खरीदारी करेंगे। G20 समिट वेन्यू पर तमाम तरह के स्टॉल होंगे, जिन पर अलग-अलग तरह की चीज मिलेगी। यह सभी चीज भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ी होगी। कड़ी के तमाम प्रोडक्ट भी स्टॉल पर उपलब्ध होंगे। मेहमान अपने वॉलेट में मौजूद पैसों से इनकी खरीदारी करेंगे। वहीं जब मेहमान खुद यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें पता चलेगा कि डिजिटल लेनदेन भारत के बदलते स्वरूप को मजबूत बना रहा है।

क्या होता है यूपीआई?

अगर आपको यूपीआई के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस… यह बदलते भारत की मोबाइल आधारित फास्ट पेमेंट सिस्टम पर आधारित है, जिसके जरिए ग्राहकों को वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का उपयोग करके 24 घंटे भुगतान करने की सुविधा दी जाती है। यूपीआई भुगतान प्रणाली के जरिए खुरदरा डिजिटल भुगतान लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Post