बिहार को चार राज्यों से जोड़ेगा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, देखें बिहार मे कहाँ-कहाँ से गुजर रहा

Greenfield Expressway In Bihar: वाराणसी-रांची-कोलकाता के बीच बनने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार से होकर गुजरेगा। बिहार में इसके निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एक्सप्रेसवे बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होकर गुजरेगा। बिहार में बनने वाले इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे कॉरिडोर के 162.3 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि 22.4 किलोमीटर तक का निर्माण उत्तर प्रदेश में किया जाएगा, जबकि 22.4 किलोमीटर सड़क बिहार के कैमूर जिले से प्रवेश करते हुए राज्य में रोहतास, औरंगाबाद और गया से होते हुए 184.7 किलोमीटर झारखंड में एंटर करेगी।

सोन नदी पर बनेगा 6 लेन का पुल

4 राज्यों को आपस में जोड़ने वाले इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बिहार के रोहतास के औरंगाबाद जिले में जोड़ने के लिए सोन नदी पर लगभग 8 किलोमीटर लंबा 6 लेन का पुल बनाया जाएगा। यह पुल रोहतास के तिलौथू प्रखंड से औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Greenfield Expressway In Bihar

4 राज्यों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे

बता दे यह हरा-भरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे यूपी के वाराणसी के चंदौली से शुरू होते हुए बिहार के गया जिले से झारखंड की और एंटर करेगा। झारखंड के बोकारो से पश्चिम बंगाल में एंटर करते हुए यह हावड़ा तक जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

क्या होगा 6-लेन वाली सड़क का रूट

वाराणसी-रांची और कोलकाता के बीच बनने वाले इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को उत्तर बिहार के चंदौली से शुरू किया जाएगा। मुगलसराय के बाद यह बिहार के भभुआ, कैमूर, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद और गया जिले से होते हुए आगे की ओर बढ़ेगा। इसके लिए खास तौर पर 6 लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा। झारखंड में एंटर करने के बाद यह आगे चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली से होते हुए हावड़ा तक जाएगा।

लंबे जाम से निजात के साथ मिलेगा रोजगार

बता दे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से न सिर्फ हर जिले के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि NH-2 के यात्रियों को भी लंबे जाम से निजात मिलेगी और साथ ही उनका सफर आरामदायक होगा। यह नया कॉरिडोर बनने से लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुल जाएंगे। खास बात यह है कि एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए हर जिले से एक कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके साथ ही भारी मालवाहक गाड़ियों को NH-2 से शिफ्ट करके ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से गुजारा जाएगा। इससे NH-2 पर जाने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। इसके साथ ही बिहार से बंगाल झारखंड और दिल्ली का सफर भी लोगों के लिए आसान हो जाएगा।

Share on