11 हजार महीना पेंशन चाहिये? तो आज ही LIC के इस प्लान मे करें इन्वेस्ट; ठाठ-बाट मे कटेगा बुढ़ापा

LIC Pension Plan: आज की भगदड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आज में ही अपने कल को सुरक्षित करने की तैयारी कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी आज ही अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी में निवेश करें और रिटायरमेंट के बाद ठाठ से अपना जीवन जिये। बता दे एलआईसी की नई जीवन शांति स्कीम एक एनन्युटी प्लान है, जिसके तहत एक मुश्त इन्वेस्टमेंट के बाद आपको बुढ़ापे में हर महीने एक तय पेंशन राशि मिलती है।

क्या है एलआईसी की नई जीवन शांति स्कीम (LIC Pension Plan)?

एलआईसी की नई जीवन शांति स्कीम एक एनन्युटी प्लान है। यानी इस पॉलिसी को खरीदते ही आपकी पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है। बता दे इस पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें पहला ऑप्शन डिफर्ड एनन्युटी का सिंगल लाइफ होता है, जबकि दूसरा ऑप्शन डिफर्ड एनन्युटी का जॉइंट लाइफ का होता है। इन दोनों ऑप्शंस में क्या अंतर है, आईये अब इसके बारे में बताते हैं।

क्या है दोनों के बीच अंतर?

एलआईसी की इस स्कीम के पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम खरीद सकते हैं, जबकि दूसरी ऑप्शन में दो व्यक्तियों के लिए पेंशन बांधी जाती है। 30 साल से लेकर 79 साल तक की उम्र में कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है। इस स्कीम को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख इसमें इन्वेस्ट करने होते हैं। ऐसे में अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती तो इसे आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- खो गए है घर के ऑरिजनल रजिस्ट्री पेपर, तो तुरंत करें ये काम, कहीं कोई हड़प ना ले आपका जमीन-मकान

whatsapp channel

google news

 

सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एनन्युटी में 10 लाख रुपए की पॉलिसी खरीदने पर 11,192 रुपए महीना पेंशन के रूप में मिलते हैं। वहीं अगर आप 1.5 लाख रुपए का निवेश इसमें करते हैं तो आपको हर महीने ₹1000 की पेंशन दी जाती है। आप पेंशन को अपनी जरूरत के हिसाब से मासिक, 3 महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर ले सकते हैं। साथ ही बता दे कि अगर किसी ने डिफर्ड एनन्युटी की सिंगल लाइफ की पॉलिसी खरीदी है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो जमा पैसे उसके नॉमिनी को दिए जाते हैं। वहीं अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो एक समय के बाद उसे अपने जमा पर पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

Share on