इन 5 सरकारी बैंकों में मिलता है सस्‍ता कार लोन, जाने कितने लाख के लोन पर कितनी होती है EMI?

Low interest Car Loan Bank : भारत में अक्सर देखा गया है कि मिडिल क्लास वर्ग के लोग कार खरीदने की प्लानिंग के साथ ही लोन लेने की प्लानिंग भी कर लेते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए ही आवेदन करते हैं। बाकी की डाउन पेमेंट वह अपने बचत खाते से करते हैं। ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको लोन की जरूरत है, तो आइए हम आपको बताते हैं भारत के 5 ऐसे सरकारी बैंकों के बारे में बताते हैं, जिनमें आप कम ब्याज दर पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Low interest Car Loan Bank- देखें लिस्ट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

कम ब्याज दर के साथ लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टेट बैंक आता है। जानकारी के मुताबिक अगर आप एसबीआई बैंक में ₹500000 तक के लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो बता दें कि इस पर आपको 8.65 से 9.70 फ़ीसदी तक ब्याज दर चुकाना होता है। वही आपकी EMI मंथली दर से 10294 से 10550 के बीच पड़ेगी। इस हिसाब से आपका लोन अमाउंट 0.25 प्रतिशत एक्स्ट्रा शुल्क के साथ बढ़ जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा

इस लिस्ट में अगला नाम बैंक ऑफ बड़ौदा का है। इस बैंक में ₹500000 के लोन पर आपको 8.70 से 12.20 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होता है। वही आपकी इस हिसाब से ईएमआई हर महीने ₹10307 रुपए से 11173 के बीच बनती है। इसके अलावा बैंक आपसे 1500 से ₹2000 की प्रोग्रेसिंग फीस भी वसूल करता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

कम ब्याज दर के साथ कार लोन देने वाले सरकारी बैंकों की लिस्ट में अगला नाम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का है। यहां आपको ₹500000 के कार लोन पर 8.75 से 10.50 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होता है। इसके हिसाब से आपकी ईएमआई हर महीने 10319 से 10747 रुपए के बीच हो जाती है। इस हिसाब से आपको बैंक को 1000 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज चुकाना होता है।

whatsapp channel

google news

 

पंजाब नेशनल बैंक

इस लिस्ट का अगला बैंक पंजाब नेशनल बैंक है, जिसमें आपको 8.75 से 9.7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होता है। इस हिसाब से आपको हर महीने 10319 से 10525 की ईएमआई चुकानी होती है, इसके हिसाब से पीएनबी बैंक की प्रोसेसिंग फीस 1000 से 1500 रुपए तक बढ़ जाती है।

केनरा बैंक (Low interest Car Loan Bank)

इस लिस्ट में शामिल अगला सरकारी बैंक केनरा बैंक है, जिसमें आपको 5 लाख रुपए के कार लोन पर 8.80 से 11.95 फ़ीसदी की दर से ब्याज चुकाना होता है। वहीं हर महीने आपकी ईएमआई 10331 से 11110 रुपए के बीच होती है। इस हिसाब से बैंक आपसे 0.25 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस लेता है।

ये भी पढ़ें- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन!

Share on