Thursday, December 7, 2023

Aishwarya Rai की भौजाई है बोल्डनेस क्वीन, Shrima Rai के आगे फीकी है बॉलीवुड बालायें; देखें Photos

Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे देश नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। 49 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या राय के चेहरे का ग्लो गजब का है। ऐश्वर्या राय के आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई-नई अदाकाराएं भी फिकी नजर आती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। इतना ही नहीं उनकी ग्लैमरस बोर्ड अदाओं के आगे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकाराओं का भी ग्लैमर फीका नजर आता है।

Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai

कौन है ऐश्वर्या राय की भाभी (Aishwarya Rai Bhabhi)?

ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य रॉय की शादी श्रीमा राय से हुई है। श्रीमा राय खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी पीछे पीछे छोड़ती है। श्रीमा राय बेहद हसीन है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बता दे पेशे से श्रीमा राय एक मॉडल है और मिस इंडिया ग्लोब 2019 की विनर भी रह चुकी है। श्रीमा राय के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी बिकनी से लेकर इंडियन आउटफिट तक की सभी तस्वीरें मौजूद है, जिनमें उनकी खूबसूरती और उनका ग्लैमर अंदाज फैंस के दिलों को धड़कता है।

Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai

हद से ज्यादा बोल्ड है ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपने बोल्ड ग्लैमर अंदाज की तस्वीरों को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस की धड़कनों को बढ़ाती है। बता दे श्रीमा राय कई बार अपनी बिकनी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा कर तहलका मचा चुकी है। श्रीमा राय के आगे ऐश्वर्या राय भी बोल्डनेस के मामले में फिकी लगती है। श्रीमा राय की खूबसूरती उनकी बॉडी फिटनेस और उनका ग्लैमर अंदाज इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकारा को टक्कर देता है।

 
whatsapp channel

Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai

दो बच्चों की मां है श्रीमा रॉय

बता दे कि ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय दो बच्चों की मां है, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी खूबसूरती, उनकी बोल्डनेस और उनके टोंड फिगर के आगे ये अंदाजा लगा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। क्योंकि श्रीमा राय अपनी फिगर मेंटेनेंस के लिए जिम में घंटे पसीना बहाती है।

ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा, बोलीं- शाहिद कपूर से हो गई है मेरी शादी, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट….

google news

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles