दरभंगा को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानित, मखाना के उत्पाद और विकास को लेकर दिल्ली में मिलेगा अवार्ड

मिथिला (Mithila) के लिए गौरव की बात है। केंद्र सरकार (Central Government) के “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (One District One Product) प्रोजेक्ट के तहत मखाना के उत्पादन और विकास के लिए दरभंगा जिला को अवार्ड दिया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली में दरभंगा (Darbhanga) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सम्मानित करेंगे। दरभंगा क्षेत्र से आने वाले नेता और नीतीश सरकार (Nitish Government) में जल संसाधन मामले के मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Affairs Minister Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का नतीजा यह प्रतिष्ठित अवार्ड है।

Darbhanga Makhana

दुनियाभर में मिली मिथिला के मखाने को पहचान

नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की ख्वाहिश देश और दुनिया की हर थाली में बिहार का कोई ना कोई उत्पाद या व्यंजन अवश्य हो। सीएम के सपने को साकार करने में मिथिला का मखाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है। मंत्री ने कहा कि मिथिला की पहचान यह मखाना औषधीय गुणों और पौष्टिकता से लवरेज हैं। दुनिया में मखाना का कुल उत्पादन का तकरीबन 85 प्रतिशत मिथिला में उत्पादन होता है।

Darbhanga Makhana

whatsapp channel

google news

 

संजय कुमार झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने फरवरी 2002 में ही मखाना अनुसंधान केंद्र बनाया था। लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 2005 में इसे संस्थान से राष्ट्रीय दर्जा हटा लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि केंद्र द्वारा इसे फंड मिलना पूर्ण रुप से बंद हो गया था।

Darbhanga Makhana

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार के मखाना विकास योजना के तहत मखाना की उन्नत प्रजाति के बीज के लिए लागत मूल्य का 75 फीसद राशि अनुदान में दी जाती है। उन्नत प्रजाति के बीज से प्रति हेक्टेयर मखाना के उत्पादन में 12 क्विंटल की बढ़ोतरी होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जलजमाव वाले क्षेत्रों में मखाना सह मछली पालन के लिए एक बेहतरीन मॉडल डेवलप करने को लेकर पूरी तरह तैयारी चल रही है।

Share on