बिहार सरकार 22 अप्रैल से करेगी गेहूं खरीद , 48 घंटे के भीतर होगा भुगतान, ऑनलाइन भी है सुविधा।

इन दिनों बिहार (Bihar) के किसान रबी फसल की कटाई कर रहे हैं। राज्य की खेतीहर चना, सरसों और गेहूं की कटाई में भिड़े हुए हैं। बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसानों से गेहूं खरीदने  को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार के किसानों से राज्य सरकार 22 अप्रैल से गेहूं खरीदेगी। नीतीश सरकार (Nitish Government) का खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Foodstuff Customer Protection Department) इसको लेकर पूरा एक्टिव है। गेहूं खरीद केंद्रों की व्यवस्था (Wheat Procurement by central Government) को सुदृढ़ किया गया है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए गेहूं खरीद प्रक्रिया (Wheat Procurement In Bihar) को आसान बनाने हेतु पूरा इंतजाम किया गया है।

Wheat Procurement In Bihar

22 अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीदारी

बिहार सरकार प्रदेश के किसानों से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 22 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी करेगी। खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग इसको लेकर पूरा अलर्ट है। किसान 22 अप्रैल से 30 मई तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे। गेहूं खरीद की प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई दिक्कत और अपारदर्शिता ना हो इस बाबत विभाग पूरा सचेत हैं। 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में सरकार गेहूं खरीद की राशि भेज देगी।

Wheat Procurement In Bihar

whatsapp channel

google news

 

पंचायत स्तर पर गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग ने पैक्स और प्रखंड स्तर पर गेहूं खरीद के लिए व्यापार मंडलों को चुना है। स्पष्ट तौर पर विभाग ने कहा है कि एमएसपी पर गेहूं खरीद के नियमावली के मुताबिक जिस गेहूं में अधिकतम 14 प्रतिशत नमी होगी, किसानों से वहीं गेहूं एमएसपी पर खरीदा जाएगा। बता दें कि सरकार इस साल प्रति क्विंटल 2015 रुपए के हिसाब से गेहूं खरीदेगी।

Wheat Procurement In Bihar

बिहार के किसानों के लिए मंडी में गेहूं बेचने हेतु ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है। खाद्य उपभोक्ता विभाग ने बताया कि एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर किसान बुक कर सकते हैं। किसान अपने बैंक खाते और भूमि नंबर भरकर इसका सत्यापन करेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार अपना समय का चयन किसान कर सकते हैं। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोई भी किसान किसी भी पैक्स में जाकर गेहूं बेच सकता है।

Share on