Aarya Commander: बुलेट वाला टशन, इलेक्ट्रिक का दम! जबर्दस्त रेंज और पावर के साथ आ रही ये इलैक्ट्रिक बाइक

Aarya Commander Electric Bike: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में खासकर दो पहिया वाहन को लेकर लोग इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्राहकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मॉडल लांच कर रही है। इस कड़ी में गुजरात बेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी आर्य ऑटोमोबाइल्स ने भी घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aarya Commander को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने तक इसे लांच किया जा सकता है। ऐसे में आइए हम आपको इस नई इलेक्ट्रिक Aarya Commander बाइक की कीमत से लेकर उसके फीचर्स तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Aarya Commander

कैसा होगा Aarya Commander बाइक का लुक और डिजाइन

Aarya Commander इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने एक क्रूजर बाइक का लुक और डिजाइन दिया है। इसका डिजाइन काफी हद तक रॉयल एनफील्ड की मशहूर बाइक थंडरबर्ड की याद दिलाता है। बता दे कंपनी आपको Aarya Commander बाइक में स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल भी दे रही है। इसके अलावा इस बाइक में आपकों राउंड शेप एलईडी हेडलाइट और फ्यूल टैंक भी मिल रहा है। बता दे इसके नीचे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का सेक्शन भी बाइक में आपकों ऑफर किया गया है। साथ ही इसमें LED टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स भी मौजूद हैं।

Aarya Commander

whatsapp channel

google news

 

वहीं बात बाइक के दूसरे कंपोनेंट्स की करें तो बता दे कि Aarya Commander बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी आपकों मिलेगा। साथ ही इसमें आपकों डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर भी दिया गया है। बता दे इस Aarya Commander बाइक में क्लॉसिक स्टाइल वाले तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जो कि इको, स्पोर्ट और इंसेन के नाम से जाने जाते हैं। मालूम हो कि Aarya Commander बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है।

Aarya Commander

मालूम हो कि Aarya Commander बाइक में कंपनी आपकों 4.4 kWh की क्षमता का लिथियम-इऑन बैटरी पैक दे रही है, जो IP 67 सर्टिफाइड है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई 3000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने की सक्षता रखती है। साथ ही ये बाइक 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है। बता दे ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। ये Aarya Commander इलेक्रटिक बाइक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Aarya Commander

Aarya Commander बाइक के फीचर्स क्या है

इलेक्ट्रिक बाइक Aarya Commander में आपकों इन सब खासियत के साथ-साथ जीपीएस नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर-कूलिंग सिस्टम, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, जियो फेंसिंग और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे टॉप क्लास फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही इस बाइक में आपकों इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट, फॉल एंड क्रैश सेंसर का बेस्ट ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसे आप इमेरजेंसी में एक्टिवेट कर सकते हैं।

Share on