दिव्यांग सीमा के हौसले को डीएम ने किया सलाम, गिफ्ट किया ट्राइसाइकिल, छात्रा के निर्धन ग्रामीणों को भी मिलेगा घर

जमुई की 11 साल की दिव्यांग सीमा के एक पैर के सहारे स्कूल जाने की स्टोरी मीडिया में छाने के साथ ही सीमा के घर अफसर भी पहुंचने लगे हैं। दिव्यांग सीमा की परेशानी से संबंधित खबर को मीडिया वालों ने प्रमुखता से पेश किया था। खैरा ब्लॉक की फतेहपुर गांव से आने वाली सीमा एक ही पैर के सहारे 500 मीटर का डिस्टेंस कवर कर स्कूल जाती थी। सीमा से मिलने उसके घर बुधवार को जमुई जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह पहुंचे। डीएम के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे। सीमा को डीएम ने ट्राईसाइकिल उपहार स्वरूप दिया और कृत्रिम पैर हेतु सीमा के पैर की नापी की। इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सीमा चलेगी और पढ़ेगी भी।

bihar ki beti seema

दिव्यांग सीमा के हौसले को डीएम का सलाम

सीमा से मिलने गांव पहुंचे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार सिंह ने कहां की बच्ची के सैल्यूट करते हैं। जिलाधिकारी ने बच्ची की छुट्टी हुई पढ़ाई पूरा करवाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। डीएम ने बताया कि फिलहाल सीमा को एक ट्राईसाइकिल दिया गया है। जल्द ही उसे कृत्रिम पैर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीमा की फैमिली को सभा तरह के सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने प्रॉमिस किया है कि गांव में गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

bihar ki beti seema

बता दें कि एक पैर से दिव्यांग सीमा के हौसले बुलंद हैं। वह भविष्य में टीचर बनना चाहती है और बच्चों को शिक्षित करना उसका सपना है। सीमा रोते हुए कहती है कि ईट भट्टे में मजदूरी करती है और पिता का दूसरे राज्य में लेवर का काम करते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा की मदद के लिए ट्वीट कर जानकारी दी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on