बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी गिरावट, राजधानी पटना समेत अन्य जिलों का रेट यहां देखिए

देश के 5 राज्यों में चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के कीमत (Petrol Diesel Price Today) में भी बढ़ोतरी शुरु हो गई। आलम यह हो गया है कि पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति किलो (Petrol Price Today) के पार पहुंच गई है। लेकिन दो महीने बाद सुबह के वक्त लोगों को अच्छी खबर मिली है। दो महीने बाद बिहार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price In Bihar) में लगभग 9 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल में 7 रूपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया है। केंद्र सरकार (Central Government) के इस निर्णय से रविवार की सुबह ही आम लोगों को यह खबर मिली तो उनके चेहरे पर रौनक देखने को मिली। अब नीतीश सरकार (Nitish Kumar) से उम्मीद है कि कर में थोड़ा कमी करें ताकि आम आदमी की जेब पर कम असर पड़े।

Petrol Diesel Price In Bihar

आपकी जिले में क्या है पेट्रोल-डीजन के दाम

बता दें कि आज से राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 116.44 से घटकर 107.46 रुपए हो गया है। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 7.03 रुपए गिरावट होने के बाद 94.24 रुपए हो गया है। शनिवार को मुजफ्फरपुर में डीजल और पेट्रोल का रेट चढ़ा हुआ था।

Petrol Diesel Price In Bihar

whatsapp channel

google news

 

22 मई की सुबह जब मार्केट खुला तो पेट्रोल का रेट 8.99 रुपये प्रति लीटर घटने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.07 रुपए हो गया है। जबकि एक लीटर डीजल में 7.03 रुपये के गिरावट होने के बाद प्रति लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपए हो गया।

Petrol Diesel Price In Bihar

बीते दिन यानी 21 मई को जब गया में पेट्रोल-डीजल का भाव लगभग दो महीने से लोगों के लिए रुलाने वाला था। जब आज सुबह मार्केट खुला तो पेट्रोल के रेट में 8.96 रुपए गिरावट होने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117.16 रुपये से 108.20 रुपए प्रति लीटर हो गया है। शनिवार को डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई लेकिन आज सुबह डीजल की कीमत में प्रति लीटर 7.02 रुपये कम होने के बाद एक लीटर डीजल की कीमत 94.91 रुपए हो गया।

Share on